![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72220051/photo-72220051.jpg)
देहरादून उत्तराखंड में पर उपचुनाव के लिए जारी है। यहां दोपहर दो बजे मात्र 27.20 फीसदी वोट ही पड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 105711 वोटर्स में से महज 28753 ने ही मतदान किया है। देवद्वार में ग्रामीणों चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। कई बूथों मे ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना भी आ रही है। देवद्वार गांव के कुल 461 बताए जा रहे हैं लेकिन अभी तक एक ने भी वोट नहीं डाला है। बताया जा रहा है कि गांव में सड़क निर्माण न होने से वोटर्स नाराज हैं। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में 145 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होनी है। उपचुनाव का परिणाम 28 नवंबर को आएगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने उनकी विधवा चंद्रा पंत पर दांव खेला है और उनकी सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी से है। चंद्रा और अंजू दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XHVZnv
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें