![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72213383/photo-72213383.jpg)
देहरादून, 24 नवंबर (भाषा) पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में रविवार को होने वाले मतदान पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने उनकी विधवा चंद्रा पंत पर दांव खेला है और उनकी सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी से है। चंद्रा और अंजू दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। विधानसभा में जबरदस्त बहुमत के साथ सत्तासीन भाजपा की जहां इस सीट पर प्रतिष्ठा दांव पर है वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस भी अपनी संख्या को बढाने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। चंद्रा पंत के समर्थन में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ ही स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जन सभाएं कर लोगों से पार्टी प्रत्याशी के लिये वोट मांगे । कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पिथौरागढ में बाजी अपने पक्ष में करने के लिये जमकर प्रचार किया ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/35Fppp9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें