देहरादून, सात नवम्बर (भाषा) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इगास पर्व पर आठ नवम्बर को छुट्टी होने संबंधी शासन के पत्र को फर्जी बताते हुए उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि ऐसा कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी द्वारा इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि छोटी दीवाली (इगास पूजा) संबंधी अवकाश का फर्जी शासनादेश रूपी पत्र व्हाट्सएप पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिससे प्रदेश में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा कि अनेक व्यक्तियों और कर्मचारियों द्वारा फर्जी पत्रों के संबंध में जानकारी मांगी जा रही है जिससे शासकीय कार्य में व्यवधान हो रहा है। विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि कल इगास पर कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रहा पत्र पूरी तरह से फर्जी है और इस संबंध में अलग से प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में दिवाली के 11 दिन बाद इगास पर्व मनाया जाता है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2quqyR2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें