गुरुवार, 14 नवंबर 2019

पंतनगर विवि: छात्राओं की शिकायत पर राज्यपाल ने कुलपति को दिया जांच का आदेश

देहरादून, 14 नवम्बर (भाषा) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की एक छात्रा द्वारा वार्डन के खिलाफ की गयी शिकायत को बेहद गंभीरता से लेते हुए कुलपति को इस संबंध में जांचकर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। राजभवन द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने कुलपति से विश्वविद्यालय के महिला छात्रावासों के प्रबंधन के संबंध में रिपोर्ट भी तलब की है। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति मौर्य ने कुलपति को छात्राओं के लिए हर प्रकार से सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने वार्डन पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें आधी रात को फोन पर संदेश भेजते हैं तथा काल करके द्विअर्थी बातें करते हैं, जिससे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार छात्राएं अपनी शिकायत लेकर कुलपति से भी मिलीं थीं, लेकिन उनका आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसके बाद एक छात्रा ने रैगिंग मामले को लेकर बुलाई गई विश्वविद्यालय अनुशासन समिति की बैठक में अधिकारियों के समक्ष वार्डन के भेजे गये मैसेज दिखाये और शिकायत दर्ज कराई। इसका संज्ञान लेते हुए राज्यपाल ने कुलपति को जांच करने और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KkXgeI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें