देहरादून सोचिए कोई जंगली जानवर आकर आपके बेड के नीचे छिप जाए। जब आप आराम से बैठे हों, तब आपको उसकी आहट सुनाई दे तो आपका और आपके परिवार का क्या हाल होगा, इसकी कल्पना ही की जा सकती है। ऐसा ही कुछ देहरादून के काल्सी फॉरेस्ट डिविजन के एक घर में मंगलवार सुबह हुआ। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुए को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जावनरों को ट्रैंक्युलाइज करने में एक्सपर्ट और पशु चिकित्सक अदिति शर्मा ने बताया, ' डबल बेड के नीचे छिपा था, जिस वजह से उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह एक आठ महीने का नर शावक था और बेहद डरा हुआ था। ऐसे में वह परिवार पर हमला भी कर सकता था।' मोहम्मद अख्तर का परिवार मंगलवार सुबह नमाज के लिए गया हुआ था। उसी वक्त यह तेंदुआ उनके घर में घुस आया। उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया, 'हमें जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि हमारे बेडरूम में तेंदुआ है। हमने जब उसकी सुनी तब हम चौंके। तभी पड़ोसियों ने भी बताया कि उन्होंने एक जानवर को घर के अंदर जाते देखा था। इसके बाद हमारे रोंगटे खड़े हो गए।' किचन के रास्ते घर में घुसा था तेंदुआ फॉरेस्ट रेंजर एडी सिद्दीकी ने बताया कि उनकी टीम को सुबह 6 बजे इसकी सूचना मिली। मौके पर तुरंत टीम भेजी गई, जिसने उसे पकड़ने का काम शुरू किया। सिद्दीकी ने कहा, 'हमें उसे पकड़ने में करीब 3-4 घंटे लगे। पड़ोसियों ने बताया कि वह किचन के रास्ते घर में घुसा था। इसके बाद वह बेडरूम में गया और बेड के नीचे छिप गया।' तेंदुए को सफलतापूर्वक पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KhQ4zN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें