बुधवार, 13 नवंबर 2019

अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वर्णाक्षरों में लिखा जाने वाला : योगी

ऋषिकेश, 13 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मसले पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय को विश्व इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाने वाला बताते हुए कहा बुधवार को कहा कि अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा । यहां जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत के बाद मीडिया से बातचीत में योगी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अब भव्य मंदिर का निर्माण होगा। योगी ने कहा कि 500 वर्षों से लंबित इस मामले को उच्चतम न्यायालय ने सर्वसम्मति से सुलझाया है। इस मामले पर फैसला सुनाते हुए इसे 50 मिनट में निपटा देना न्यायपालिका और लोकतंत्र के प्रति दुनिया और देश के विश्वास को और पुष्ट करता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जन भावनाओं के अनुरूप भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण होगा जो शांति और सदभाव की मिसाल होगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XbkuJi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें