देहरादून, 13 नवंबर :भाषा: मसूरी स्थित प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के लिये पहली बार, आज से तीन दिन का तीरंदाजी कोर्स शुरू हुआ । सिविल सेवा के प्रशिक्षणार्थियों को एकाग्रता बनाने और भविष्य की जिम्मेदारियों के बारे में तैयार होने में मदद करने के मकसद से यह कोर्स शुरू किया गया है। तीन बार के राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियन और इस कोर्स का संचालन करने वाले दिनेश भील ने बताया कि यह पहली बार है जब आइएएस, आइपीएस और आइएफएस प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अकादमी में तीरंदाजी का कोर्स चलाया जा रहा है । भील ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को इस खेल की मूल बातें सिखायी जा रही हैं जिससे उन्हें बेहतर नतीजों के लिये धैर्य रखने और लक्ष्य पर ध्यान लगाने में सहायता मिले । गुजरात में स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के तीरंदाजी कोच भील ने कहा कि हांलांकि, तीरंदाजी की मूल बातें सीखने के लिये कम से कम छह माह की जरूरत है लेकिन केवल तीन दिनों की इस बहुत छोटी अवधि में भी प्रशिक्षुओं को यह सिखाया जायेगा कि चुनौतीपूर्ण स्थितियों में भी कैसे शांत रहा जा सकता है और बेहतर एकाग्रता और ध्यान लगाकर सर्वश्रेष्ठ नतीजे हासिल किये जा सकते हैं ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2X9pq1k
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें