रुद्रप्रयाग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा क्षेत्र के धारकोट मठियाणा गांव में एक महिला और तीन माह की बच्ची की दम घुटने से हो गई। बताया गया कि बुधवार की रात अंगीठी की गैस से दम घुटने के कारण मां-बेटी की मौत हुई। सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। बताया गया कि गांव में हनुमंत सिंह की 24 वर्षीय पत्नी और उसकी तीन माह की बेटी अपनी सास के साथ घर में रहते थे। हनुमंत सिंह दिल्ली में नौकरी करता है। बुधवार रात को सुमन ने अपने कमरे को गर्म रखने के लिए अंगीठी कमरे में रखी और सो गई। सुबह जब वह देर तक नहीं उठी तो सास ने दरवाजा खटखटाया। किसी का जवाब न मिलने पर उन्होंने लोगों को बुलाया और दरवाजा खोला तो बिस्तर पर मां-बेटी अचेत अवस्था में पड़ी थी। दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की खबर पुलिस को दी गई। एसआई सीमा चौहान और एसडीएम रुद्रप्रयाग ने मौके पर पहुंचे और शवों का पंचनामा किया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34ZGtpf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें