रविवार, 3 नवंबर 2019

स्विट्जरलैंड को पीछे छोड़ सकता है उत्तराखंड: योगी

टिहरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है उत्तराखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और यह स्विट्जरलैंड को पीछे छोड़ सकता है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि टिहरी झील को बेहतर किया जाए तो यह श्रीनगर की डल झील को पछाड़ सकता है। उत्तराखंड के टिहरी में आयोजित रैबार सम्मेलन में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तराखंड में पर्यटन स्थान के तौर पर विकसित होने की बहुत अधिक संभावना है। मुझे लगता है कि टिहरी झील की ब्रांडिंग और प्रमोशन के लिए प्रयास करें तो यह जम्मू-कश्मीर की डल झील को भी पछाड़ सकता है। उत्तराखंड में तो स्विटजरलैंड को भी पीछे छोड़ने की क्षमता है।' मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी योगी ने कहा, 'उत्तराखंड से जुड़ना मेरा सौभाग्य है। यह सम्मेलन टिहरी झील को विश्वस्तर पर नए साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। इससे पर्यटन के साथ ही पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी।' सीएम योगी ने पहाड़ के लोगों से अपनी जड़ों से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड सोलर पावर का हब भी बन सकता है। उन्होंने टिहरी झील में 20 मिनट तक बोटिंग का लुत्फ भी उठाया। गौरतलब है कि सीएम योगी का जन्म पौड़ी गढ़वाल में हुआ था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34AshDd

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें