शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

पर्वतारोही दल ‘हॉर्न ऑफ हर्षिल’ चोटी की ओर रवाना

देहरादून, 22 नवम्बर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को एक पर्वतारोही दल को ‘हॉर्न ऑफ हर्षिल’ चोटी की ओर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित पर्वतारोहण अभियान के तहत हर्षिल वैली में स्थित ‘हॉर्न ऑफ हर्षिल’ चोटी को लगभग पांच से छह दिन के भीतर फतह किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पर्वतारोही टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि पर्वतारोही दलों द्वारा पर्वतारोहण अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण, पॉलीथीन के प्रयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को एडवेंचर टूरिज्म और अच्छे पर्यावरण के लिए जाना जाए, हमें इसके लिए लगातार अपने प्रयास जारी रखने होंगे। इस अवसर पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान एवं प्रधानाचार्य निम कर्नल अमित बिष्ट भी उपस्थित थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Od2Pye

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें