बुधवार, 6 नवंबर 2019

अवैध शराब की तस्करी के प्रयास में तीन गिरफ्तार

पिथौरागढ, छह नवंबर :भाषा: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में अवैध शराब की एक बडी खेप की तस्करी का प्रयास करते हुए एक आबकारी इंस्पेक्टर सहित तीन व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है । पिथौरागढ के पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू ने कहा कि थल—धारचूला मार्ग पर ओगला बैरियर से अवैध शराब की 616 पेटियों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफतार किया गया । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने एक अन्य आरोपी आबकारी इंस्पेक्टर भुवन चंद्र डंगवाल का नाम लिया जिसकी मिलीभगत से वह धारचूला में खेप की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे । इसके बाद आबकारी अधिकारी को गिरफतार कर लिया गया । अवैध शराब की 616 पेटियों के अलावा आरोपियों के कब्जे से दो पिकअप वाहन भी जब्त कर लिये गये हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WK9UZI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें