![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72074460/photo-72074460.jpg)
देहरादून, 15 नवंबर (भाषा) राफेल सौदे पर राहुल गांधी के 'झूठ' की निंदा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे गलत वक्तव्य देकर देश की जनता को गुमराह करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं का भांडाफोड़ करें। पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इसके नेता गलत वक्तव्य देकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं और कार्यकर्ता उन्हें एक्सपोज करें । भाजपा इस मुद्दे को लेकर कल पूरे देश में कांग्रेस नेता से माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपने अंदर के चारित्रिक बल को दृढ करते हुए समाज के बीच अपनी बात रखने को कहा । उन्होंने कहा कि जनता पर पड़ने वाले प्रभाव का कार्यकर्ताओं को आत्ममंथन करना चाहिए तथा कम समय में अधिक से अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए भी गहनता से विचार -मंथन करना जरूरी है। संगठन की मजबूती के लिए उन्होंने पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने और उन्हें सम्मान देने तथा प्रभावशाली लोगों को भी पार्टी से जोड़ने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि बूथ सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है जिस पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाये । उन्होंने कहा कि मीडिया जम्मू—कश्मीर की महत्वपूर्ण खबरों को छुपाता रहा है जिन्हें हमें समाज के बीच ले जाना होगा । नड्डा ने इस संबंध में कहा कि 106 ऐसे कानून थे जिनका लाभ जम्मू—कश्मीर की जनता को धारा 370 के होने से नहीं मिल पा रहा था और उनका जीवन नर्क बना हुआ था । बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नड्डा से जुडे अपने पुराने संस्मरणों को भी याद किया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3594eLR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें