शनिवार, 23 नवंबर 2019

पिथौरागढ़ उपचुनाव के लिये चुनाव प्रचार खत्म

देहरादून, 23 नवंबर (भाषा) पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है । प्रचार के दौरान भाजपा ने लोगों से वोट मांगने के लिये खुद को ऐसी पार्टी बताया जो ‘‘खाली ढोल पीटने’’ के बजाय जनता की सेवा में यकीन रखती है। वहीं, कांग्रेस ने ‘‘बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती कीमतें और उसकी सरकार के दौरान शुरू की गयीं विकास योजनाओं के पूरा नहीं होने’’ का मुद्दा दोहराया। पिथौरागढ़ में रामलीला मैदान में भाजपा उम्मीदवार चंद्र पंत के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दो साल में इस विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये 350 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जो इतने कम समय में किसी सरकार द्वारा जिले के लिये जारी की गयी सबसे अधिक राशि है। उन्होंने कहा, ‘‘जिले में अधूरे विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा ताकि विधानसभा क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिये भविष्य के निवेश को लेकर उचित बुनियादी ढांचा तैयार हो सके।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पिथौरागढ़ से हिंडन और देहरादून के लिये हवाई सेवाएं शुरू करने के मकसद से कई विमानन कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। वहीं, कांग्रेस भी यह सीट भाजपा से हथियाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। पिथौरागढ़ सीट पर उपचुनाव 25 नव्रबर को होगा। इस सीट से भाजपा की उम्मीदवार चंद्रा पंत कांग्रेस की अंजू लुंठी से मुकाबला करेंगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OGZVkf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें