गुरुवार, 7 नवंबर 2019

बर्फवारी, बारिश से उत्तराखंड में तापमान गिरा

देहरादून, सात नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी और निचले इलाकों में बारिश होने के चलते राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बृहस्पतिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। चमोली जिले में बदरीनाथ, रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फवारी हुई, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई । देहरादून में भी आज दिन भर बादल छाये रहे जबकि बीच—बीच में बूंदाबांदी भी हुई । यहां आज न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में मुक्तेश्वर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2NqmYjE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें