शनिवार, 30 नवंबर 2019

नैनीतालः जंगली हाथी ने बस से निकालकर स्कूल टीचर को जमीन पर पटका, मौत

नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल में एक ने बस में से पैसेंजर को बाहर निकालकर जमीन पर पटक दिया। इससे पहले पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते, उसकी हो गई। हाथी इसके बाद जंगल में चला गया। मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि इसी जगह पर कुछ दिनों के अंदर हाथियों के हमले की यह तीसरी घटना है। रामनगर स्टेशन हाउस ऑफिसर रवि सैनी ने बताया कि पेशे से अध्यापक जगदीश चंद्र पांडेय बस में बैठकर स्कूल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक जंगली हाथी ने बस का रास्ता ब्लॉक कर दिया और अपनी सूंड़ खिड़की के रास्ते अंदर घुसा दी। बस में बैठे यात्री इधर-उधर भागने लगे। तभी हाथी ने जगदीश को अपनी सूंड़ में जकड़कर बाहर निकाला और जमीन पर पटक दिया। हाथी इसके बाद जंगल की ओर चला गया। सैनी ने बताया कि जब तक पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते, जगदीश की मौत हो गई थी। बढ़े हाथियों के हमले एसएचओ ने बताया कि पांडेय के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। यात्रियों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में हाथियों के हमले बढ़ गए हैं। इसी जगह पर यह तीसरी घटना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिनों के भीतर हाथियों ने कई गाड़ियों और इंसानों को नुकसान पहुंचाया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2R8PqsG

उपराष्ट्रपति नायडू ने राजा विजय सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

देहरादून, 30 नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को राजा विजय सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिन्हें हरिद्वार जिले में ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह करने पर अंग्रेजी हुकुमत ने फांसी पर लटका दिया था। नायडू ने कहा कि आजादी की कहानी राजा विजय सिंह के नाम के बिना पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने यहां के कुंजा बहादुरपुर गांव में कहा, ‘‘इस गांव में देशभक्ति की भावना व्यापक स्तर पर भरी है। इसके आज के निवासी वीर राजा विजय सिंह और उनके सैनिकों के वंशज हैं जिन्होंने 1857 की लड़ाई से पहले ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह का पहला बिगुल बजाया था।’’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2R3gUjk

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

गेल गैस लिमिटेड 1500 करोड़ रुपये की लागत से देहरादून के तीन लाख घरों में पीएनजी

देहरादून सरकारी क्षेत्र की कंपनी गेल गैस लिमिटेड 1500 करोड़ रुपये की लागत से अगले आठ साल में देहरादून जिले के तीन लाख घरों में रसोई ईंधन के लिए पाइप्ड प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराएगी। जिले में 3088 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाली आबादी को इस परियोजना में शामिल किया जाएगा। गेल गैस लिमिटेड के महाप्रबंधक मार्केटिंग वी. गौतम के अनुसार इस परियोजना में पहले चरण में जिले के चकराता, देहरादून, डोइवाला, कालसी, ऋषिकेश, त्यूणी और विकासनगर जैसे सात क्षेत्र शामिल होंगे। एक माह के अंदर इन क्षेत्रों में बिछाने का काम शुरू कर पांच छह महीने में करीब 5000 घरों में पीएनजी पहुंचाने का लक्ष है। गौतम ने बताया कि हरिद्वार से देहरादून तक गैस पाइप लाइन बिछाने में लगने वाले समय को देखते हुए फिलहाल यह सुविधा डिकम्प्रैस्ड यूनिटस (डीसीयू) के जरिए उपलब्ध करायी जाएगी। गेल गैस लिमिटेड देहरादून में पांच-छह डीसीयू स्थापित करेगी, जिसमें गैस की उपलब्धता वाहनों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। कंपनी देहरादून में अगले साल मार्च से पहले चार-पांच सीएनजी फिलिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OYzMxk

उत्तरकाशी में वाहन हादसे तीन व्यक्तियों की मौत, सात घायल

देहरादून, 29 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक वाहन के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये। यहां राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, हादसा कल देर रात करीब 11 बजे गोरशाली मोटर मार्ग पर भटवाडी के पास हुआ जब एसयूवी वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड गिर गया। दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भटवाडी के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें उत्तरकाशी के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान लाटा और गोरशाली गांवों के रहने वाले महेंद्र पाल, अत्तर सिंह और अनूप रावत के रूप में हुई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34IP53K

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

चारधाम के लिए प्रस्तावित श्राइन बोर्ड के विरोध में उतरी महापंचायत

देहरादून की कैबिनेट बैठक में और तिरुपति बालाजी मंदिर श्राइन बोर्ड की तर्ज पर चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन को हरी झंडी मिलते ही इस प्रस्ताव का विरोध भी शुरू हो गया है। इसकी जानकारी मिलते ही गुरुवार को देवभूमि तीर्थ पुरोहित के सदस्यों ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने आगे इस कार्रवाई के विरोध की रणनीति का ऐलान किया। इस दौरान गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि तीर्थ पुरोहित विधानसभा का घेराव करेंगे। दो दिन में चारों धामों में आंदोलन होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तीर्थ पुरोहितों से झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। तीर्थ पुरोहित समाज ने इस मामले में 80 साल की व्यवस्था को बदलकर सरकार पर छल करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राज्य विधि आयोग जब उनसे श्राइन बोर्ड कानून को लेकर सुझाव मांग रहा था, उसी बीच प्रदेश मंत्रिमंडल ने इसके गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, यह छल की बात को साबित करता है। देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारियों से सलाह मशविरा किए बगैर यह निर्णय ले लिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/35JXbJL

विस उपचुनाव : चंद्रा पंत जीतीं, पिथौरागढ़ सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार

देहरादून, 28 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार चंद्रा पंत ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अंजू लुंठी को तीन हजार से ज्यादा मतों से पराजित कर सीट पर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया कि चंद्रा ने अंजू को 3,267 मतों के अंतर से हराया। चंद्रा को कुल 26,086 वोट मिले जबकि अंजू ने 22,819 मत हासिल किए। चंद्रा और अंजू दोनों का ही यह पहला विधानसभा चुनाव है। उपचुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था। चंद्रा पंत, त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री प्रकाश पंत की विधवा हैं जिनका इस वर्ष बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनके निधन से रिक्त हुई सीट पर ही भाजपा ने चंद्रा को अपना उम्मीदवार बनाया था। पिथौरागढ़ में भाजपा की विजय पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जीत अपेक्षित थी। रावत ने कहा, ‘‘यह सीट हमारी थी और इसके हमारे पास बने रहने से हम खुश हैं। जीत का अंतर बड़ा है। हममें दोबारा भरोसा दिखाने के लिये हम क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हैं।’’ उधर, परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा की जीत को सहानुभूति और धनबल की जीत बताया और कहा कि कांग्रेस जनादेश को स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा जो पिथौरागढ़ की जनता में इस उपचुनाव के प्रति उत्साह नहीं होने का संकेत है। सिंह ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने विकास के कार्यों पर ध्यान दिया होता तो जनता में मतदान के प्रति उत्साह होता।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2qS8tNe

पिथौरागढ़ विस उपचुनाव: भाजपा की चंद्रा पंत को तीन हजार से अधिक मतों की बढ़त

देहरादून, 28 नवंबर :भाषा: उत्तराखंड में पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना के दसवें चरण के समाप्त होने तक भाजपा की चंद्रा पंत ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अंजू लुंठी पर खासी बढ़त बना ली। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चंद्रा अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अंजू लुंठी से 3,343 मतों से आगे हैं । चंद्रा पंत, त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल में मंत्री रहे प्रकाश पंत की पत्नी हैं। प्रकाश पंत का इस वर्ष बीमारी के चलते निधन हो गया था। चंद्रा और अंजू दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QVtzVs

बुधवार, 27 नवंबर 2019

पिथौरागढ़ उपचुनाव: बीजेपी की चंद्रा पंत का जीतना लगभग तय, कांग्रेस की अंजू पिछड़ीं

देहरादून उत्तराखंड की विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। दसवें राउंड की गिनती तक बीजेपी की चंद्रा पंत आगे चल रही हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चंद्रा अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अंजू लुंठी से करीब 3000 मतों से आगे हैं। पहली बार चुनावी मैदान में पत्नियां बता दें कि पिथौरागढ़ में कांग्रेस बनाम बीजेपी की कड़ी लड़ाई है। मैदान में उतरीं चंद्रा पंत, त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल में मंत्री रहे प्रकाश पंत की पत्नी हैं। प्रकाश पंत का इस वर्ष बीमारी के चलते निधन हो गया था जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। उनके सामने कांग्रेस की अंजू हैं। बता दें कि चंद्रा और अंजू दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं । इस सीट पर वोट 25 नवंबर को डाले गए थे जब 47.48 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। विधानसभा में जबरदस्त बहुमत के साथ सत्तासीन बीजेपी की जहां इस सीट पर प्रतिष्ठा दांव पर है, वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने भी अपनी संख्या को बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OvJEzP

पिथौरागढ़ उपचुनाव में भाजपा की चंद्रा पंत आगे

देहरादून, 28 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हो रही मतगणना में पांचवें राउंड तक भाजपा की चंद्रा पंत आगे चल रही हैं । एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चंद्रा अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अंजू लुंठी से करीब 1,200 मतों से आगे हैं । चंद्रा पंत, त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल में मंत्री रहे प्रकाश पंत की पत्नी हैं। प्रकाश पंत का इस वर्ष बीमारी के चलते निधन हो गया था। चंद्रा और अंजू दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OsNNUV

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ उप चुनाव के लिए मतगणना शुरू

देहरादून, 28 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में पिथौरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार सुबह आरंभ हो गई। मतदान 25 नवंबर को हुआ था जिसमें 47.48 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस वर्ष जून माह में इस सीट से भाजपा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का निधन हो गया था जिसके बाद यह सीट रिक्त हुई और उपचुनाव की जरूरत पड़ी। इस सीट से पंत की पत्नी चंद्रा भाजपा की उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस की अंजू लुंठी से है। तीसरे प्रबल दावेदार हैं समाजवादी पार्टी के ललित मोहन भट्ट।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2DoXRrQ

चारधाम श्राइन बोर्ड को कैबिनेट की मंजूरी

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने बुधवार को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित चारधाम सहित प्रदेश के 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के संचालन के लिये चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन को अपनी मंजूरी दे दी । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के अतिरिक्त उत्तराखंड में मौजूद 47 अन्य मंदिर भी बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आएंगे । बोर्ड के गठन के प्रावधान वाले उत्तराखंड चारधाम श्राइन बोर्ड प्रबंधन अधिनियम, 2019 को मंजूरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दी गयी। वैष्णोदेवी और तिरूपति बालाजी श्राइन बोर्ड की तर्ज पर गठित किये जाने वाले चारधाम बोर्ड को अनिवार्य रूप से वर्ष में कम से कम एक बार बैठक करनी होगी । बोर्ड का कार्य मंदिरों की मरम्मत और तीर्थ पुरोहितों के हकों को संरक्षित रखते हुए उसके संचालन के लिये जरूरी कदम उठायेगा ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/35L2loZ

उत्तराखंड में बर्फवारी, बारिश से बढ़ी ठंड

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी होने तथा निचले इलाकों में वर्षा होने से प्रदेश में ठंड बढ़ गयी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हेमकुंड साहिब, मुनस्यारी सहित प्रदेश के गढ़वाल और कुमांउ दोनों क्षेत्रों के उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई और चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। प्रदेश के निचले इलाकों में भी रूक—रूक कर कल से शुरू हुई बारिश आज भी जारी रही जिससे मौसम सर्द हो गया। मौसम के मिजाज में आयी इस तब्दीली से प्रदेश में ठंड बढ़ गयी है। फिलहाल एकाध दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा यहां जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिलों के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं—कहीं भारी बर्फ़बारी हो सकती है जबकि कहीं—कहीं विशेषकर देहरादून, नैनीताल, दिहरी, पौड़ी तथा हरिद्वार जिले में ओलावृष्टि भी हो सकती है। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये रहने तथा अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी व्यक्त की गयी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34zMlWJ

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

स्लॉटर हाउस नहीं बना सकते तो उत्तराखंड को शाकाहारी प्रदेश घोषित कर दो: हाई कोर्ट

नैनीताल मामले को लेकर सरकार की ओर से प्रस्‍तुत किए गए शपथपत्र पर उत्तराखंड ने सख्‍त नाराजगी व्‍यक्‍त की है। कोर्ट ने सचिव शहरी विकास, जिलाधिकारी नैनीताल, नगरपालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी, नगर आयुक्त (नगर निगम, हल्द्वानी), ईओ रामनगर, ईओ मंगलौर पालिका के खिलाफ आपराधिक अवमानना के आरोप तय कर तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि स्लॉटर हाउस नहीं बना सकते तो उत्तराखंड को घोषित कर दो। हाईकोर्ट प्रदेश में स्लाटर हाउस बनाने के आदेश 2011 में दे चुका है, बावजूद इसके अभी तक आदेश का पालन नहीं किया जा सका है। मामले में सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी। मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ मामले की सुनवाई कर रही है। पूर्व में कोर्ट ने प्रदेश में अवैध रूप से संचालित स्लॉटर हाउसों व उनमें बिक रहे मीट की जांच करने के आदेश सभी जिलाधिकारियों को दिए थे और उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा था। लेकिन रिपोर्ट पेश नहीं करने पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सबको कारण बताओ नोटिस जारी कर 25 नवम्बर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा था। 2011 में कोर्ट ने प्रदेश में चल रहे अवैध स्लॉटर हाउसों को बंद कराने के आदेश दिए थे और सरकार को ये भी आदेश दिए थे कि मानकों के अनुरूप स्लॉटर हाउसों का निर्माण करे। इस आदेश के विरुद्ध सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई परन्तु अभी तक सरकार को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिल सकी है। 2018 में कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने 72 घंटे में सभी अवैध स्लॉटर हाउसों को बंद कर दिया परन्तु अभी तक मानकों के अनुरूप स्लॉटर हाउसों का निर्माण नहीं किया जा सका है। सरकार के इस आदेश को मीट कारोबारियों ने खंडपीठ में चुनौती दी, जिसमें कहा गया कि सरकार ने कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया। अभी तक स्लॉटर हाउस नहीं बनाए गए हैं, जिसके कारण उनको करोड़ों का नुकसान हो रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34rN8c0

उत्तराखंड विधि आयोग समान नागरिक संहिता के पक्ष में

देहरादून, 26 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राजेश टंडन ने देश में समान नागरिक संहिता की हिमायत की। राज्य विधि आयोग की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए टंडन ने मंगलवार को बताया कि बैठक में अनुच्छेद 44 के बारे में विस्तार से चर्चा हुई और सभी लोगों के विचार समान नागरिक संहिता के पक्ष में थे। उन्होंने कहा, ‘'हम एक देश एक संविधान में विश्वास रखते हैं। यह हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस उददेश्य की ओर संकल्प के साथ बढ रहे हैं। भारत का संविधान पूजनीय है और उसका अनुकरण वैसे ही श्रद्धापूर्वक किया जाना चाहिए जैसे हम रामचरित मानस या भगवदगीता का सम्मान करते हैं।’’ विधि आयोग की बैठक में मौजूद उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी मौजूद लोगों को संविधान की शपथ दिलायी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2pXOlZK

कार्बेट पार्क में गैंडे को बसाया जायेगा

देहरादून, 26 नवंबर (भाषा) कार्बेट टाइगर रिजर्व की भौगोलिक एवं पर्यावरणीय परिस्थितियों के गैंडे के अनुकूल होने के मद्देनजर वहां प्रायोगिक तौर पर गैंडे को बसाया जायेगा । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि कार्बेट पार्क में गैंडे को बसाया जाये । इस संबंध में प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि गैण्डे और मानव के बीच संघर्ष की संभावना के न होने के साथ ही यह अन्य जीवों के लिए भी सहायक होता है । यह भी बताया गया कि इससे राज्य में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी। इस पर बोर्ड ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्रायोगिक तौर पर गैण्डे को लाये जाने पर सहमति दे दी । बोर्ड ने मानव— वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित गांवों में वॉलण्टरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स की स्थापना की भी मंजूरी दी । बैठक में यह भी तय किया गया कि कॉर्बेट व राजाजी पार्क में बाघ व हाथी की अधिकतम धारण क्षमता का अध्ययन कराया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर बंदरों को पीड़क (मानवों के लिये खतरनाक) घोषित करने के लिए भी केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने पर बैठक में सहमति बनी । राज्य वन्य जीव बोर्ड ने संरक्षित क्षेत्रों के अंतर्गत व संरक्षित क्षेत्रों के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाली वन भूमि हस्तांतरण व अन्य प्रकरणों पर भी अपनी स्वीकृति प्रदान की ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KXhwTT

स्वीडन का शाही जोडा पांच और छह दिसंबर को उत्तराखंड भ्रमण पर

देहरादून, 26 नवंबर :भाषा: स्वीडन के राजा कार्ल 16 गुस्ताफ तथा रानी सिल्वा अगले महीने की पांच और छह तारीख को उत्तराखण्ड के भ्रमण पर रहेंगे । स्वीडन के नरेश एवं महारानी ऋषिकेश में गंगा दर्शन के साथ ही हरिद्वार के सराय जगजीतपुर में सीवरेज प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा, उनका कार्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण का भी कार्यक्रम है। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से कल शाम यहां एक मुलाकात के दौरान भारत में स्वीडन के राजदूत कलास मोलिन ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि उनके साथ स्वीडिश उद्यमियों एवं विभिन्न संस्थानों के 150 प्रतिनिधियों का शिष्टमण्डल भी भारत भ्रमण पर आयेगा। वह दिल्ली में प्रधानमंत्री सहित अन्य लोगों से भेंट करेगा । मोलिन ने उत्तराखण्ड में फार्मा आटोमोबाइल, टेलीकॉम, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वीडन के शाही जोड़े के प्रस्तावित उत्तराखण्ड भ्रमण के दृष्टिगत मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, प्रमुख वन संरक्षक जयराज को आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/35KP7IT

सोमवार, 25 नवंबर 2019

इस शख्स ने खड़ी की देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी, रोजाना कमाती है ₹90 cr

आज देशभर में नेशनल मिल्क डे (National Milk Day) मनाया जाता है. खास बात यह है कि इस दिन भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन (Verghese Kurien) का जन्मदिन होता है. जानिए वर्गीज के जीवन की 7 अहम बातें..

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/2DeuuIE

2 सिलाई मशीन के साथ शुरू किया था कारोबार, आज हैं पूरी दुनिया में 272 स्टोर्स

मुंबई में जन्मी फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे (Fashion Designer Anita Dogre) आज दुनियाभर में चर्चित है. अनीता ने 2 सिलाई मशीनों से शुरू किया था अपना बिज़नेस (Business). और आज उन्ही दी सिलाई मशीन के बदौलत वो ऐसे मुकाम पर पहुंच चुकी हैं कि वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/2XL6Dd7

पिथौरागढ़ उपचुनाव: दो बजे तक 27 फीसदी वोटिंग, सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

देहरादून उत्तराखंड में पर उपचुनाव के लिए जारी है। यहां दोपहर दो बजे मात्र 27.20 फीसदी वोट ही पड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 105711 वोटर्स में से महज 28753 ने ही मतदान किया है। देवद्वार में ग्रामीणों चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। कई बूथों मे ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना भी आ रही है। देवद्वार गांव के कुल 461 बताए जा रहे हैं लेकिन अभी तक एक ने भी वोट नहीं डाला है। बताया जा रहा है कि गांव में सड़क निर्माण न होने से वोटर्स नाराज हैं। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में 145 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होनी है। उपचुनाव का परिणाम 28 नवंबर को आएगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने उनकी विधवा चंद्रा पंत पर दांव खेला है और उनकी सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी से है। चंद्रा और अंजू दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XHVZnv

रविवार, 24 नवंबर 2019

पिथौरागढ विस उपचुनाव में 11 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान

देहरादून, 25 नवंबर :भाषा: उत्तराखंड में पिथौरागढ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया और पूर्वाहन 11 बजे तक करीब 15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, पूर्वाहन 11 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में 145 पोलिंग बूथ पर 1,05,711 मतदाताओं के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है । उपचुनाव का परिणाम 28 नवंबर को आयेगा । त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने उनकी विधवा चंद्रा पंत पर दांव खेला है और उनकी सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी से है । चंद्रा और अंजू दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QOh1zp

पिथौरागढ़ उपचुनाव कल

देहरादून, 24 नवंबर (भाषा) पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में रविवार को होने वाले मतदान पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने उनकी विधवा चंद्रा पंत पर दांव खेला है और उनकी सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी से है। चंद्रा और अंजू दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। विधानसभा में जबरदस्त बहुमत के साथ सत्तासीन भाजपा की जहां इस सीट पर प्रतिष्ठा दांव पर है वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस भी अपनी संख्या को बढाने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। चंद्रा पंत के समर्थन में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ ही स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जन सभाएं कर लोगों से पार्टी प्रत्याशी के लिये वोट मांगे । कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पिथौरागढ में बाजी अपने पक्ष में करने के लिये जमकर प्रचार किया ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/35Fppp9

शनिवार, 23 नवंबर 2019

बच्चे की स्कूल फीस भरने के लिए चाहिए पैसे, यहां ऑलनाइन करें अप्लाई

ऐप या वेबसाइट के जरिए कोई भी अभिभावक Payed से आसानी से लोन ले सकता है. न बैंक जाने का झंझट, न कैश या कोलैटरल जमा करने की जरूरत.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/33ezOpV

पिथौरागढ़ उपचुनाव के लिये चुनाव प्रचार खत्म

देहरादून, 23 नवंबर (भाषा) पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है । प्रचार के दौरान भाजपा ने लोगों से वोट मांगने के लिये खुद को ऐसी पार्टी बताया जो ‘‘खाली ढोल पीटने’’ के बजाय जनता की सेवा में यकीन रखती है। वहीं, कांग्रेस ने ‘‘बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती कीमतें और उसकी सरकार के दौरान शुरू की गयीं विकास योजनाओं के पूरा नहीं होने’’ का मुद्दा दोहराया। पिथौरागढ़ में रामलीला मैदान में भाजपा उम्मीदवार चंद्र पंत के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दो साल में इस विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये 350 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जो इतने कम समय में किसी सरकार द्वारा जिले के लिये जारी की गयी सबसे अधिक राशि है। उन्होंने कहा, ‘‘जिले में अधूरे विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा ताकि विधानसभा क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिये भविष्य के निवेश को लेकर उचित बुनियादी ढांचा तैयार हो सके।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पिथौरागढ़ से हिंडन और देहरादून के लिये हवाई सेवाएं शुरू करने के मकसद से कई विमानन कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। वहीं, कांग्रेस भी यह सीट भाजपा से हथियाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। पिथौरागढ़ सीट पर उपचुनाव 25 नव्रबर को होगा। इस सीट से भाजपा की उम्मीदवार चंद्रा पंत कांग्रेस की अंजू लुंठी से मुकाबला करेंगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OGZVkf

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- उत्तराखंड में भी लागू हो एनआरसी

देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पूरे देश में लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे घुसपैठ और राष्ट्र विरोधी तत्वों से संबंधित मसले स्थाई तौर पर हल हो जाएंगे। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि यह कवायद विशेष रूप से उत्तराखंड जैसे सीमावर्ती राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है। सीएम रावत ने कहा, 'पूरे देश में एनआरसी लागू करना एक अच्छा कदम है। उत्तराखंड में खुली अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं। इसलिए एनआरसी का महत्व यहां तथा अन्य सीमावर्ती राज्यों में और बढ़ जाता है।' उन्होंने कहा कि एनआरसी के लागू होने से घुसपैठ तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों से संबंधित मसलों का भी स्थाई समाधान हो जाएगा। गौरतलब है कि असम में एनआरसी लागू करने के बाद देश के कई राज्‍यों में एनआरसी लागू करने की चर्चा शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की कवायद पूरे देश में चलाई जाएगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी राज्य में एनआरसी को अमल में लाने की बात कह चुके हैं। असम में अंतिम एनआरसी में कुल 3,30,27,661 आवदेकों में से 19,06,657 आवेदक बाहर किए गए। वहीं 3,11,22,004 आवेदकों को सूची में शामिल किया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2pLfDT0

पर्वतारोही दल ‘हॉर्न ऑफ हर्षिल’ चोटी की ओर रवाना

देहरादून, 22 नवम्बर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को एक पर्वतारोही दल को ‘हॉर्न ऑफ हर्षिल’ चोटी की ओर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित पर्वतारोहण अभियान के तहत हर्षिल वैली में स्थित ‘हॉर्न ऑफ हर्षिल’ चोटी को लगभग पांच से छह दिन के भीतर फतह किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पर्वतारोही टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि पर्वतारोही दलों द्वारा पर्वतारोहण अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण, पॉलीथीन के प्रयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को एडवेंचर टूरिज्म और अच्छे पर्यावरण के लिए जाना जाए, हमें इसके लिए लगातार अपने प्रयास जारी रखने होंगे। इस अवसर पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान एवं प्रधानाचार्य निम कर्नल अमित बिष्ट भी उपस्थित थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Od2Pye

रावत ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने के निर्णय का स्वागत किया

देहरादून, 22 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे घुसपैठ और राष्ट्र विरोधी तत्वों से संबंधित मसले स्थायी रूप से हल हो जायेंगे। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि यह कवायद विशेष रूप से उत्तराखंड जैसे सीमावर्ती राज्यों के लिये महत्वपूर्ण है । रावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ पूरे देश में एनआरसी लागू करना एक अच्छा कदम है। उत्तराखंड में खुली अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं। इसलिये एनआरसी का महत्व यहां तथा अन्य सीमावर्ती राज्यों में और बढ जाता है ।’’ उन्होंने कहा कि एनआरसी के लागू होने से घुसपैठ तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों से संबंधित मसलों का भी स्थायी समाधान हो जायेगा । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की कवायद पूरे देश में चलायी जायेगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OwIDpQ

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

उत्तराखंड: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, उपचुनावों के बाद उम्‍मीद

देहरादून उत्तराखंड सरकार में काफी दिनों से खाली चल रहे मंत्री पद भरने की अटकलें अब तेज हो गई हैं। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद विस्तार पर चर्चा तेज हो गई है। उत्तराखंड में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, मंत्रिमंडल का आकार अधिकतम 12 सदस्यीय हो सकता है। उल्‍लेखनीय है कि मार्च 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ नौ अन्य मंत्रियों ने शपथ ली थी। उस समय मुख्यमंत्री को मिलाकर 10 सदस्यीय मंत्रिमंडल था। बीच में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें थीं, पर ऐसा हुआ नहीं। मुख्यमंत्री के पास इस समय कई विभागों का बोझ है। इस कारण उनकी व्यस्तता अधिक बढ़ गई है। इससे विभागों का काम-काज प्रभावित हो रहा है। पढ़ें: पदाधिकारियों ने मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत बताई सूत्रों के अनुसार, नड्डा से मिले कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत बताई है। वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद मंत्रिमंडल में खाली स्थानों की संख्या तीन हो गई है। बीजेपी सूत्र बताते हैं कि रुड़की नगर निगम और पिथौरागढ़ के उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। अभी हाल में पंचायत चुनाव में भी सरकार ने अपनी थाह नाप ली है। इसमें बगावत करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया है। चुनाव में सकारात्मक और पार्टी के लिए काम करने वालों को इनाम भी मिल सकता है। एक-दो नए विधायकों की भी लॉटरी खुल सकती है। कोई भी आधिकारिक बयान नहीं हालांकि इस मुद्दे पर सरकार और संगठन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान देने से बच रहा है, लेकिन इतना जरूर है कि नड्डा ने समीक्षा बैठक के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का खाका देख लिया है। इस सिलसिले में बहुत पहले ही अमित शाह से मिलकर चर्चा कर चुके हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XBz3pP

बुधवार, 20 नवंबर 2019

उत्तरकाशी में एक नई एनसीसी बटैलियन की स्थापना को स्वीकृति

देहरादून मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में एवं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर एनसीसी अधिकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सहमति प्रदान की। सड़क दुर्घटना में घायल एनसीसी कैडेट रोशनी को आर्थिक सहायता की मंजूरी मिली। प्रदेश भर में एनसीसी की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए में एक नई एनसीसी बटैलियन की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं का सेना के प्रति आकर्षण में एनसीसी की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में एनसीसी की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए इसे मजबूती प्रदान की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उत्तरकाशी में एक नई एनसीसी बटैलियन की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही गोपेश्वर में स्थित स्वतंत्र कंपनी को अपग्रेड किए जाने को भी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने एनसीसी के लिए विभिन्न मदों में व्यय हेतु कोड हेड 42 के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक व्यय करने का प्राधिकार विभागाध्यक्ष एनसीसी को देने बावत शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मेजर जनरल सुधीर बहल ने बताया कि प्रदेश में एनसीसी द्वारा कैडेट्स को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तरीय कैम्प, आईएमए प्रशिक्षण, निशानेबाजी प्रशिक्षण, नौसैनिक प्रशिक्षण सहित विदेश यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भी प्रतिभाग करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंडर 19 में जूनियर सुब्रोतो कप बालक के लिए उत्तराखंड निदेशालय की टीम का चयन हुआ है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/345IiRC

कोटद्वार में मुस्लिम योग शिविर का उद्घाटन

देहरादून, 20 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आज कोटद्वार में विश्व के प्रथम मुस्लिम योग साधना शिविर का उदघाटन किया । कोटद्वार के कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर किया गया है और इसमें विभिन्न देशों के 500 से अधिक मुस्लिम पुरूष व महिलाएं भाग ले रहे हैं । योग शिविर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कण्वाश्रम को प्रसिद्ध स्थल के तौर पर शामिल गया किया है जिससे यहां का विकास होगा और पर्यटन की गतिविधियां बढेंगी। उन्होंने कलाल घाटी का नाम कण्वघाटी रखे जाने की मांग पर कोटद्वार नगर निगम को इसका प्रस्ताव भेजने को कहा है । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘योग हमें विश्व कल्याण की ओर ले जाता है और हमारे मन, मस्तिष्क और विचारों को इतना ऊंचा उठा देता है कि हम सभी की चिंता करने लगते हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप से मनाया जाता है और योग को आज पूरी दुनिया अपना रही है। रावत ने कहा कि योग धर्म और पूजा पद्धति से हटकर है और यह सबको निरोग करने तथा सबको जोड़ने का माध्यम है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2qwPbg3

उत्तराखंड: कोटद्वार शहर का नाम अब कण्वघाटी करने की तैयारी, सीएम त्रिवेंद्र ने मांगा प्रस्ताव

देहरादून उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर का नाम अब कण्वनगरी कोटद्वार होगा, उन्होंने कलाल घाटी का नाम कण्वघाटी रखे जाने की मांग पर कोटद्वार नगर निगम को इसका प्रस्ताव भेजने को कहा। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार में मुस्लिम योग शिविर का उद्घाटन करते हुए और वीर भरत स्मारक का लोकार्पण करते हुए ये घोषणा की । मुख्यमंत्री ने कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पांच दिवसीय विश्व के पहले मुस्लिम योग साधना शिविर का बुधवार को उद्घाटन किया ।इसमें विभिन्न देशों के 500 से अधिक मुस्लिम पुरूष व महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी कण्वाश्रम के विकास के लिए तत्पर है। दुनिया ने योग को अपनाया: सीएम इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योग हमारे मन, मस्तिष्क और विचारों को इतना ऊंचा उठा देता है कि हम सभी की चिंता करने लगते हैं। योग हमें विश्व कल्याण की ओर ले जाता है। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप से मनाया जाता है। योग को आज पूरी दुनिया अपना रही है। योग को धर्म से जोड़ना गलत: हरक इस मौके पर आयुष मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने मुस्लिम योग शिविर के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस योग शिविर के माध्यम से पूरे विश्व में एक संदेश जाएगा। योग को धर्म से जोड़ना गलत है। यह विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। योग सभी को जोड़ता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XsU8CS

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से छूटे 94 हजार लाभार्थी फिर होंगे शामिल

देहरादून, 20 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत छूट गये 94 हजार लाभार्थियों को पुनः योजना में शामिल किया जायेगा। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत द्वारा बुधवार को यहां ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों के छूट जाने का तथ्य सामने आया। बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत छूट गये लाभार्थियों को पुनः योजना में शामिल किया जायेगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत छूट गये लाभार्थियों की संख्या 94 हजार है । अभी तक 90 प्रतिशत लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। लाभार्थियों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है। रावत ने सचिव, ग्राम्य विकास को इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/35i4xnr

उत्तरकाशी में एनसीसी की नयी बटालियन को स्वीकृति

देहरादून, 20 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को उत्तरकाशी जिले में एनसीसी की एक नयी बटालियन की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की । एनसीसी एवं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ यहां एक बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के सेना के प्रति आकर्षण में एनसीसी की विशेष भूमिका रही है और प्रदेश में इसकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिये इसे मजबूती प्रदान की जानी चाहिए। उत्तरकाशी में एनसीसी की स्थापना को स्वीकृति प्रदान करने के अलावा रावत ने चमोली जिले के गोपेश्वर में स्थित एनसीसी की स्वतंत्र कम्पनी को अपग्रेड किये जाने को भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने एनसीसी विभागाध्यक्ष को विभिन्न मदों में पांच लाख रुपये व्यय करने का अधिकार देने के लिए कदम उठाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी को मजबूती प्रदान करने हेतु राज्य सरकार हरसम्भव सहायता प्रदान करेगी। रावत ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल एनसीसी कैडेट रोशनी को प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/333QIHR

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

विडियो: कव्वाली प्रोग्राम में बैठने पर विवाद, दर्शकों के बीच जमकर चलीं कुर्सियां

देहरादून उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कुर्सियों पर बैठने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि जिले में एक कव्वाली कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग दूसरे पक्ष से कुर्सियों पर बैठने के मुद्दे पर भिड़ गए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। हरिद्वार में आयोजित हुए इस कव्वाली कार्यक्रम में दर्शकों के बीच हुए विवाद के बीच दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और वहां रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचाया। पूरी घटना के बाद मंगलवार को इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने दूसरे लोगों पर कुर्सियां फेंकी थीं, जिसके बाद यहां जमकर बवाल हुआ। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OpzDTj

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिये मसाज सुविधा

देहरादून, 19 नवंबर (भाषा) अगले साल से गौरीकुंड से केदारनाथ जाने वाले 16 किलोमीटर लंबे पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं के लिए मसाज की सुविधा शुरु की जा रही है। रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया, ‘‘हमने अगले साल से केदारनाथ धाम को जाने वाले पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान होने वाली थकान दूर करने के लिए सात मसाज सेन्टर स्थापित करने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा कि मसाज कुर्सी युक्त ये केंद्र धाम की ओर ऊपर जाने वाले रास्ते पर भीमबली, लिंचोली, रूद्रा प्वाइंट और जंगलचट्टी जैसे मुख्य पड़ावों में स्थापित किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि यह निर्णय केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये अतिरिक्त सुविधाएं शुरू करने तथा धाम के भ्रमण के उनके अनुभव को और अधिक यादगार बनाने के राज्य सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्रों की स्थापना से स्थानीय युवाओं के लिये रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। घिल्डियाल ने बताया कि इस साल 29 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने तक रिकार्ड दस लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिये पहुंचे थे। इसका श्रेय इस मार्ग पर बेहतर सुविधाओं को जाता हैं उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर गौरीकुंड से धाम तक खच्चरों और घोड़ों पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हेल्मेट पहनना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान मार्ग पर भूस्खलन के दौरान पहाड़ों से गिरने वाले बोल्डरों से सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KBr5rt

सोमवार, 18 नवंबर 2019

हरिद्वार: 2021 के प्रस्तावित कुंभ के लिए अखाड़ों ने शुरू की तैयारियां

महेश पांडेय, हरिद्वार हरिद्वार में 2021 की शुरुआत में होने वाले कुंभ के लिए अखाड़ों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बड़ा उदासीन अखाड़ा ने इसकी शुरुआत गंगा की पूजा-अर्चना के साथ की। गंगा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में अखाड़े के संत और महंतों भी जुटे। उनके साथ सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और मेलाधिकारी और जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। अखाड़े के संतों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर गंगा आरती की। बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत महेश्वरानंद ने कहा कि गंगा पूजन के साथ ही अखाड़े के कुंभ कार्य की शुरुआत कर दी गई है। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, अधिकारी दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी सहित मेला अधिष्ठान के अनेक अधिकारियों के साथ अखाड़े के संतों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XrAAyQ

ऋषिकेश: फिसलने से उमा भारती चोटिल, अस्पताल में भर्ती

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऋषिकेश के एक आश्रम में फिसलने से चोटिल हो गईं, जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के निकट ब्रहमपुरी आश्रम में कल दोपहर उमा फिसल गईं, जिससे उनके पांव में सूजन आ गई और काफी दर्द भी हुआ। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह उन्हें जांच के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पता चला कि उनके बाएं पैर में दो जगह फ्रैक्चर हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री भारती ने स्वयं इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जब मैं ऋषिकेश से थोड़ा ऊपर गरुड़ चट्टी पहुंची, वहां पर घने जंगलों के बीच में गंगा किनारे पर राम तपस्थली है वहीं पर हमारा एक दिन का ब्रेक था किंतु कल ही एक ऐसी अनचाही घटना घटित हुई कि मुझे देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा।' उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, 'योग्य डाक्टरों की टीम ने मुझे अस्पताल से छोड़ा ही नहीं। अब मैं अस्पताल में 24 घंटे के लिए भर्ती हूं। पांव में प्लास्टर चढ़ चुका है जो डेढ़ महीने तक रहेगा।' भारती फिलहाल गौमुख से गंगासागर तक गंगा की यात्रा कर रही हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CQzwuR

फिसलने से उमा भारती चोटिल, अस्पताल में भर्ती

ऋषिकेश, 18 नवंबर (भाषा) भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ऋषिकेश के एक आश्रम में फिसलने से चोटिल हो गयीं, जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के निकट ब्रहमपुरी आश्रम में कल दोपहर उमा फिसल गयीं, जिससे उनके पांव में सूजन आ गयी और काफी दर्द भी हुआ । अस्पताल सूत्रों के अनुसार, आज सुबह उन्हें जांच के लिए अस्पताल लाया गया जहां पता चला कि उनके बाएं पैर में दो जगह फ्रैक्चर हुआ है । पूर्व केंद्रीय मंत्री भारती ने स्वयं इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है । अपने ट्वीट ने उन्होंने कहा, 'योग्य डाक्टरों की टीम ने मुझे अस्पताल से छोड़ा ही नहीं । अब मैं अस्पताल में 24 घंटे के लिए भर्ती हूं । पांव में प्लास्टर चढ़ चुका है जो डेढ़ महीने तक रहेगा ।' भारती फिलहाल गौमुख से गंगासागर तक गंगा की यात्रा कर रही हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OszoH4

कालापानी विवाद: नेपाल ने भारत को दिखाई आंख, जानें, पूरे विवाद का चीन कनेक्‍शन

देहरादून नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के एक ऐलान से भारत-नेपाल के बीच चली आ रही वर्षों पुरानी दोस्‍ती में तनाव के बादल छाते नजर आ रहे हैं। नेपाली प्रधानमंत्री ने भारत सरकार के नए नक्‍शे पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि वह कालापानी इलाके से अपनी फौज तत्‍काल हटा ले। ओली ने दावा किया कि नेपाल-भारत और तिब्‍बत के ट्राई जंक्‍शन पर स्थित यह इलाका उसके क्षेत्र में आता है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नए नक्शे में भारत के संप्रभु क्षेत्र का सटीक चित्रण है और पड़ोसी के साथ सीमा को संशोधित नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि क्‍या कालापानी विवाद और क्‍या है इसका चीन कनेक्‍शन... कालापानी विवाद वैसे तो काफी पुराना है कि लेकिन इसकी ताजा शुरुआत जम्‍मू-कश्‍मीर के बंटवारे के बाद भारत सरकार के नए नक्‍शे को जारी करने से हुई। भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए राजनीतिक मानचित्र में कालापानी इलाके को भारतीय सीमाओं के अंदर दिखाया गया है। इस नए नक्‍शे पर नेपाल ने आपत्ति जताई है। नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा, 'नेपाल सरकार दृढ़ता से यह मानती है कि कालापानी नेपाल का हिस्सा है। नेपाल-भारत सीमा पर कोई भी एकतरफा कार्रवाई नेपाल सरकार के लिए अस्वीकार्य होगी।' जानें, क्‍या है कालापानी विवाद उत्‍तराखंड बॉर्डर पर नेपाल-भारत और तिब्‍बत के ट्राई जंक्‍शन पर स्थित कालापानी करीब 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भारत का कहना है कि करीब 35 वर्ग किलोमीटर का यह इलाका उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का हिस्‍सा है। उधर, नेपाल सरकार का कहना है कि यह इलाका उसके दारचुला जिले में आता है। वर्ष 1962 में भारत-चीन के बीच युद्ध के बाद से इस इलाके पर भारत के आईटीबीपी के जवानों का कब्‍जा है। दोनों देशों के बीच विवाद महाकाली नदी के उद्गम स्‍थल को लेकर है। यह नदी कालापानी इलाके से होकर गुजरती है। दोनों देशों के बीच इस विवाद को राजनयिक तरीके से इस विवाद को सुलझाने पर सहमति बनी है और बातचीत भी जारी है। वर्ष 1996 में कालापानी इलाके के संयुक्‍त विकास के लिए महाकाली संधि के तुरंत बाद नेपाल की कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी (सीपीएन-यूएमएल) ने कालापानी पर दावा करना शुरू कर दिया। इसके बाद आने वाले नेपाली चुनावों में कालापानी मुद्दे को नेपाली दलों ने उठाया। इसे भारत के खिलाफ दुष्‍प्रचार के रूप में इस्‍तेमाल किया। रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण है कालापानी क्षेत्र भारत-चीन-नेपाल के ट्राई जंक्‍शन पर स्थित कालापानी इलाका सामरिक रूप से काफी महत्‍वपूर्ण है। नेपाल सरकार का दावा है कि वर्ष 1816 में उसके और तत्‍कालीन ईस्‍ट इंडिया कंपनी के बीच हुई सुगौली संधि के मुताबिक कालापानी उसका इलाका है। हालांकि इस संधि के आर्टिकल 5 में कहा गया है कि नेपाल काली (अब महाकाली) नदी के पश्चिम में पड़ने वाले इलाके में अपना दावा नहीं करेगा। 1860 के दशक में पहली बार इस इलाके में जमीन का सर्वे हुआ था। 1929 में कालापानी को भारत का हिस्‍सा घोषित किया गया और नेपाल ने भी इसकी पुष्टि की थी। कालापानी विवाद का चीन कनेक्‍शन विदेशी मामलों के जानकार कमर आगा का कहना है कि नेपाल कालापानी का मुद्दा चीन की शह पर उठा रहा है। कमर आगा ने नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि चीन की नीति भारत को घेरने की है और इसी वजह से वह पर्दे के पीछे से इस मुद्दे को हवा दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि चीन नेपाल तक अपनी रेललाइन बना रहा है और उसकी कोशिश नेपाल को अपने पाले में लाने की है। चीन नेपाल में अरबों रुपये का निवेश कर रहा है। नेपाल भी चीन की 'वन बेल्‍ट, वन रोड' योजना में शामिल है। आगा ने कहा कि चीन की कोशिश के बाद भी नेपाल को भारत पर से अपनी निर्भरता को खत्‍म करना बेहद मुश्किल होगा। बता दें कि वर्ष 2017 में डोकलाम विवाद के समय भी चीन ने कालापानी का जिक्र करके भारत को सख्‍त संदेश देने की कोशिश की थी। चीन ने कहा था कि अगर वह उत्‍तराखंड के कालापानी इलाके में 'प्रवेश' करता है तो दिल्‍ली क्‍या करेगा? यही नहीं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में नेपाल का 2 दिनों का दौरा किया था। हिमालय की गोद में बसे इस देश के साथ चीन ने रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के साथ ही 56 बिलियन की सहयोग राशि देने का भी ऐलान किया था। पिछले 20 वर्षों में किसी चीनी राष्ट्रपति की यह पहली नेपाल यात्रा थी। नेपाल के साथ लगातार संबंध प्रगाढ़ करने में जुटे चीन के राष्ट्रपति ने कहा, 'चीन सदैव नेपाल की स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय एकता को मजबूत करने के लिए खड़ा रहेगा।' राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि चीन ने इशारों में भारत को सुनाने के लिए यह संदेश दिया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QqBSs6

रविवार, 17 नवंबर 2019

विश्व का प्रथम मुस्लिम योग शिविर, कोटद्वार में होगा आयोजन

देहरादून विश्व के का आयोजन 20 नवंबर से उत्तराखंड के शहर के में किया जाएगा। पांच दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। कण्व आश्रम गुरुकुल के कुलपति डॉ विश्व जयंत योगीराज ने बताया कि योग शिविर में विभिन्न देशों से लगभग 500 मुस्लिम पुरुष एवं महिलाओं के भाग लेने की संभावना है जो नमाज पढ़ने के साथ-साथ पतंजलि योगपीठ द्वारा बताए योगासन भी करेंगे। विश्व के प्रत्येक देश में योग पहुंचाने और लोकप्रिय बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए डॉ योगीराज ने कहा कि उनके प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी आरंभ हो चुका है। उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित जामिया तिब्बिया युनानी मेडिकल कॉलेज के प्रफेसर डॉ देवबंद डॉ मोहम्मद यूनुस कासमी ने कहा कि योग का संबंध किसी धर्म विशेष से नहीं है और वह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। कासमी ने कहा कि हम कोटद्वार शिविर में योगासन एवं नमाज दोनों ही करेंगे। योग शिविर के उद्घाटन के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद, काली धाम के ब्रह्मचारी कैलाशानंद एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत उपस्थित रहेंगे। चौबीस नवंबर तक चलने वाला योग शिविर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में चलेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Ksmsjy

बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद

देहरादून, 17 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को शीतकाल के लिये श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु बंद कर दिये गये। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि परंपरागत पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट शाम पांच बजकर तेरह मिनट पर बंद कर दिये गये। उल्लेखनीय है कि शीतकाल में बर्फबारी और भीषण ठंड के कारण बदरीनाथ सहित सभी चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये बंद कर दिये जाते हैं तो अगले साल अप्रैल मई में दोबारा खोल दिये जाते हैं। अन्य तीनों धामों, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री—के कपाट पहले ही शीतकाल के लिए बंद किए जा चुके हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QqUFUh

विश्व के प्रथम मुस्लिम योग शिविर का आयोजन कोटद्वार में

देहरादून, 17 नवंबर (भाषा) विश्व के प्रथम मुस्लिम योग शिविर का आयोजन 20 नवंबर से उत्तराखंड के कोटद्वार शहर के कण्व आश्रम में किया जायेगा। पांच दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। कण्व आश्रम गुरुकुल के कुलपति डॉ विश्व जयंत योगीराज ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि योग शिविर में विभिन्न देशों से लगभग 500 मुस्लिम पुरुष एवं महिलाओं के भाग लेने की संभावना है जो नमाज पढ़ने के साथ-साथ पतंजलि योगपीठ द्वारा बताए योगासन भी करेंगे। विश्व के प्रत्येक देश में योग पहुंचाने और लोकप्रिय बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए डॉ योगीराज ने कहा कि उनके प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी आरंभ हो चुका है। उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित जामिया तिब्बिया युनानी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ देवबंद डॉ मोहम्मद यूनुस कासमी ने कहा कि योग का संबंध किसी धर्म विशेष से नहीं है और वह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि हम कोटद्वार शिविर में योगासन एवं नमाज दोनों ही करेंगे। योग शिविर के उद्घाटन के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद, काली धाम के ब्रह्मचारी कैलाशानंद एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत उपस्थित रहेंगे। चौबीस नवंबर तक चलने वाला योग शिविर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में चलेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32PiZBO

रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में रखा जायेगा कार्बेट से पकड़ा गया आदमखोर बाघ

ऋषिकेश, 17 नवम्बर (भाषा) जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढिकाला रेंज के तुन भूजी क्षेत्र से शनिवार सुबह पकड़े गए बूढ़े आदमखोर बाघ को उसकी खतरनाक प्रवृत्ति के मद्देनजर नैनीताल जिले के रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा। रिजर्व के डॉयरेक्टर राहुल ने बताया कि पकड़े गए बाघ की उम्र 13 वर्ष है। उसके कैनाइन और अन्य दाँतों के बिलकुल घिसने तथा मसूडों के कमजोर होकर सिकुड़ने के कारण यह स्वयं अपने लिए प्राकृतिक रूप से शिकार करने लायक नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में पहुंचने के बाद बाघ बहुत खतरनाक हो जाता है। ऐसे में उसे रेस्क्यू सेंटर या चिड़ियाघर में रखना ही सुरक्षित विकल्प है। राहुल ने कहा कि इस बाघ के भविष्य को लेकर एक समिति गठित की गयी थी जिसने व्यापक रूप से हर पहलू पर विचार कर उसे फिलहाल रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर में रखने का फैसला लिया। तुन भूजी के जंगल मे ढिकाला का स्टाफ पालतू हाथियों से इस बाघ की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए थे और जानकारी मिल रही थी कि वह इलाके की अन्य बाघिनों द्वारा मारे गए शिकारों का नरम हिस्सा खा कर जीवित था। पन्द्रह नवंबर की सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक दुष्यंत शर्मा ने इस बाघ को बेहोश किया और इसके गले मे रेडियो कॉलरिंग लगाकर पिंजरे में बन्द कर दिया। इस बूढ़े बाघ पर तीन वन श्रमिकों को मार कर खाने का आरोप है। इस बाघ ने दो वन श्रमिकों को तुनभूजी के जंगल में और एक अन्य को खिनानौली वन क्षेत्र में मारा था। आखिरी घटना इसी वर्ष 16 अगस्त की है। चूंकि 15 नवम्बर को रिजर्व का ढिकाला जोन पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिए खोले जाने के मद्देनजर कॉर्बेट प्रशासन व राज्य सरकार के लिए यह जरूरी हो गया था कि उस आदमखोर बाघ को पिंजरे में बंद कर दिया जाये।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CWFSsl

15 लाख रुपए कीमत के 72 मोबाइल फोन बरामद

देहरादून, 17 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के देहरादून जिले में विभिन्न स्थानों से अलग—अलग समय में खोये करीब 15 लाख रुपए कीमत के 72 स्मार्ट मोबाइल फोनों को पुलिस ने विभिन्न राज्यों से बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद किये गये सभी 72 स्मार्ट फोन रविवार को यहां उनके असली मालिकों को सौंप दिये गये। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी के निर्देशन में जिले में पिछले एक—दो साल की अवधि में खोये हुए मोबाइल फोनों की तलाश हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यह बरामदगी हुई है। सर्विलांस के माध्यम से हुई तलाश के दौरान ये फोन हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से बरामद किये गये। सूत्रों ने बताया कि अपने खोये मोबाईल फोन वापस पाने पर उनके मालिकों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32WjolQ

शनिवार, 16 नवंबर 2019

आज बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, अंतिम दर्शन से पहले सजाया गया

चमोली उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध के कपाट आज शाम शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। शाम पांच बज कर 13 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद करने से पहले सुबह में इसे फूल-मालाओं से सजाया गया। अंतिम दिन दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। बता दें कि विजयादशमी के अवसर पर ही बद्रीनाथ धाम में आयोजित विशेष समारोह के दौरान कपाट बंद किए जाने की तिथि घोषित की गई थी। मंदिर के कपाट बंद होने से पहले ही 11 नवंबर को उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला। शीतकाल में बर्फबारी और भीषण ठंड के कारण चारों धामों (बद्रीनाथ, , और यमुनोत्री) के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाते हैं। इसे अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाएगा। इस साल कल सात अक्टूबर तक 10 लाख 81 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Qtg2Eu

उत्तराखंड में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चलेंगी 500 माध्यमिक स्कूलों की कक्षाएं

देहरादून, 16 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 500 माध्यमिक स्कूलों को वीडियो कांफ्रेंसिंग वाली कक्षाओं से जोड़ने के लिये एक परियोजना का शनिवार को उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों को नयी प्रौद्योगिकी से लाभ होगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ली जाने वाली इन कक्षाओं में छात्र शिक्षक से उसी क्षण सवाल भी पूछ सकेंगे। यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में सरकार संचालित 500 माध्यमिक विद्यालयों के करीब 1.90 लाख छात्र इससे लाभान्वित होंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक शुरूआत में 150 स्कूलों को परियोजना के साथ जोड़ा जाएगा। शेष 350 स्कूलों को अगले 15 दिनों में इससे जोड़ा जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OhMpn1

कॉर्बेट अभयारण्य में पकड़ा गया आदमखोर बाघ

ऋषिकेश, 16 नवंबर (भाषा) मानव भक्षी बाघ को बेहोश करने के बाद वन रक्षकों ने तुनभुजी के जंगल से पकड़ लिया। वन विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बाघ ने हाल ही में कॉर्बेट बाघ संरक्षण क्षेत्र में तीन वन रक्षकों (फारेस्ट गार्ड) को मार डाला था। बाघ ने इनमें से दो वन रक्षकों को तुनभुजी में जबकि एक को खिनौली में मार डाला था। हालिया घटना 16 अगस्त को हुई थी। मुख्य वन्यजीव वार्डन राजीव भृतरि ने कहा कि बाघ को शुक्रवार को बेहोश करने के बाद पकड़कर पिंजड़े में बंद कर दिया गया। बाघ को जंगल में छोड़ने या चिड़ियाघर में रखने पर कॉर्बेट अधिकारी निर्णय लेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OlOG0r

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

नड्डा ने राफेल पर राहुल के झूठ की निंदा की

देहरादून, 15 नवंबर (भाषा) राफेल सौदे पर राहुल गांधी के 'झूठ' की निंदा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे गलत वक्तव्य देकर देश की जनता को गुमराह करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं का भांडाफोड़ करें। पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इसके नेता गलत वक्तव्य देकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं और कार्यकर्ता उन्हें एक्सपोज करें । भाजपा इस मुद्दे को लेकर कल पूरे देश में कांग्रेस नेता से माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपने अंदर के चारित्रिक बल को दृढ करते हुए समाज के बीच अपनी बात रखने को कहा । उन्होंने कहा कि जनता पर पड़ने वाले प्रभाव का कार्यकर्ताओं को आत्ममंथन करना चाहिए तथा कम समय में अधिक से अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए भी गहनता से विचार -मंथन करना जरूरी है। संगठन की मजबूती के लिए उन्होंने पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने और उन्हें सम्मान देने तथा प्रभावशाली लोगों को भी पार्टी से जोड़ने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि बूथ सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है जिस पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाये । उन्होंने कहा कि मीडिया जम्मू—कश्मीर की महत्वपूर्ण खबरों को छुपाता रहा है जिन्हें हमें समाज के बीच ले जाना होगा । नड्डा ने इस संबंध में कहा कि 106 ऐसे कानून थे जिनका लाभ जम्मू—कश्मीर की जनता को धारा 370 के होने से नहीं मिल पा रहा था और उनका जीवन नर्क बना हुआ था । बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नड्डा से जुडे अपने पुराने संस्मरणों को भी याद किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3594eLR

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

टीएचडीसी के निजीकरण के विरोध में हरीश रावत का सांकेतिक धरना

देहरादून, 14 नवंबर (भाषा) टिहरी जल विद्युत निगम का कथित तौर पर निजीकरण किए जाने के विरोध में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को यहां तीन घंटे का सांकेतिक धरना दिया। ऋषिकेश में स्थित प्रगतिपुरम में निगम के प्रवेश द्वार पर धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि टीएचडीसी के निजीकरण से उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण हितों पर कुठाराघात होगा। उन्होंने कहा, 'टीएचडीसी हमारी प्रतिष्ठा से जुडा है। राज्य के लोगों ने इसके लिये बड़े बलिदान दिये हैं। उन्होंने अपना घर, अपनी संस्कृति और अपना पर्यावरण सब कुछ बलिदान कर दिया। इन्हें पूंजीपतियों के हाथ में देना उत्तराखंड के हितों पर कुठाराघात है।' रावत ने कहा कि उन्होंने धरना देने के लिये पंडित नेहरू की जयंती का दिन चुना क्योंकि वह आधुनिक भारत के निर्माता थे और देश में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का जाल बिछाना उनका ही विचार था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र के इस फैसले के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से संघर्ष करेगी। रावत ने कहा कि इसके विरोध में कांग्रेस अगले माह दिसम्बर में 'टिहरी चलो' यात्रा का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि विरोध के क्रम में देहरादून में भी एक बड़ा कार्यक्रम होगा और जब विधानसभा का सत्र होगा तब कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतरेंगे। रावत ने कहा कि इस आंदोलन के संयोजन की कमान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को सौंपी गई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XkfEtl

कमरे में रखी थी अंगीठी, दम घुटने से तीन माह की बच्ची और उसकी मां की मौत

रुद्रप्रयाग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा क्षेत्र के धारकोट मठियाणा गांव में एक महिला और तीन माह की बच्ची की दम घुटने से हो गई। बताया गया कि बुधवार की रात अंगीठी की गैस से दम घुटने के कारण मां-बेटी की मौत हुई। सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। बताया गया कि गांव में हनुमंत सिंह की 24 वर्षीय पत्नी और उसकी तीन माह की बेटी अपनी सास के साथ घर में रहते थे। हनुमंत सिंह दिल्ली में नौकरी करता है। बुधवार रात को सुमन ने अपने कमरे को गर्म रखने के लिए अंगीठी कमरे में रखी और सो गई। सुबह जब वह देर तक नहीं उठी तो सास ने दरवाजा खटखटाया। किसी का जवाब न मिलने पर उन्होंने लोगों को बुलाया और दरवाजा खोला तो बिस्तर पर मां-बेटी अचेत अवस्था में पड़ी थी। दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की खबर पुलिस को दी गई। एसआई सीमा चौहान और एसडीएम रुद्रप्रयाग ने मौके पर पहुंचे और शवों का पंचनामा किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34ZGtpf

पंतनगर विवि: छात्राओं की शिकायत पर राज्यपाल ने कुलपति को दिया जांच का आदेश

देहरादून, 14 नवम्बर (भाषा) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की एक छात्रा द्वारा वार्डन के खिलाफ की गयी शिकायत को बेहद गंभीरता से लेते हुए कुलपति को इस संबंध में जांचकर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। राजभवन द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने कुलपति से विश्वविद्यालय के महिला छात्रावासों के प्रबंधन के संबंध में रिपोर्ट भी तलब की है। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति मौर्य ने कुलपति को छात्राओं के लिए हर प्रकार से सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने वार्डन पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें आधी रात को फोन पर संदेश भेजते हैं तथा काल करके द्विअर्थी बातें करते हैं, जिससे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार छात्राएं अपनी शिकायत लेकर कुलपति से भी मिलीं थीं, लेकिन उनका आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसके बाद एक छात्रा ने रैगिंग मामले को लेकर बुलाई गई विश्वविद्यालय अनुशासन समिति की बैठक में अधिकारियों के समक्ष वार्डन के भेजे गये मैसेज दिखाये और शिकायत दर्ज कराई। इसका संज्ञान लेते हुए राज्यपाल ने कुलपति को जांच करने और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KkXgeI