शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

भारत- नेपाल सीमा पर झूला पुल का उद्घाटन

पिथौरागढ़, दो अगस्त (भाषा) जिले के सीमावर्ती दौरा गांव में भारत और नेपाल के बीच काली नदी पर शुक्रवार को झूला पुल का उद्घाटन किया गया । इस पुल से सीमा के दोनों तरफ 50 से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया कि 200 मीटर लंबे झूला पुल का भाजपा के डीडीहाट से विधायक बिशन सिहं चुफाल और नेपाल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया । नेपाली क्षेत्र में स्थित दारचुला के मुख्य जिला अधिकारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि नेपाल सरकार ने इस पुल का नेपाली मुद्रा में 2.25 करोड रू में निर्माण कराया है । नेपाली अधिकारियों के अनुसार, इस पुल के निर्माण से सीमा के दोनों तरफ 50 से ज्यादा गांवों के निवासियों को लाभ होगा । जोगदंडे ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच काली नदी पर यह पांचवां पुल है । अन्य चार पुल धारचूला, बलुआकोट, जौलीजीबी और झूलाघाट गांवों में हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2LVJIIZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें