गुरुवार, 29 अगस्त 2019

बद्रीनाथ हाइवे लामबगड़ में भारी भूस्खलन, पैदल आवाजाही भी बंद

देहरादून बद्रीनाथ हाइवे में भारी के बाद बंद हो गया है। लामबगड़ स्लाइड जोन के नीचे व ऊपर से जाने वाला पैदल रास्ता भी टूट गया है, जिससे प्रशासन ने बद्रीनाथ की पैदल आवाजाही रोक दी है। हाइवे बंद होने से बदरीनाथ में दो हजार से अधिक यात्री फंस गए हैं। कई यात्रियों को बद्रीनाथ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, जोशीमठ में रोका गया है। प्रशासन रास्ता खोलने के काम में जुटा हुआ है। बुधवार रात्रि से ही लामबगड़ भूस्खलन जोन में चट्टान टूटना शुरू हुई। भारी भरकम चट्टान टूटने से 50 मीटर मोटर मार्ग का अता-पता ही नहीं चल रहा है। इस भूस्खलन ने लामबगड़ परगासी पैदल मार्ग व लामबगड़ भूस्खलन जोन से अलकनंदा के किनारे होते हुए बनाए गए पैदल मार्ग को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के अनुसार इसके बाद मौके पर एसडीआरएफ सहित पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पैदल मार्ग सुचारू कर आवाजाही सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। हाइवे पर सड़क खोलने का कार्य चल रहा है, जिसके शुक्रवार तक खुलने की उम्मीद है। बद्रीनाथ में दो हजार से अधिक यात्री मौजूद हैं। उन्हें बद्रीनाथ में ही ठहरने के लिए कहा गया है। बद्रीनाथ जा रहे यात्रियों को पांडुकेश्वर, गोविंदघाट व जोशीमठ में रोका गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2L61KGU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें