बुधवार, 14 अगस्त 2019

कार्बेट में बाघ ने वन श्रमिक को निवाला बनाया

देहरादून, 14 अगस्त :भाषा: कार्बेट टाइगर रिजर्व में बुधवार को एक बाघ ने गश्ती दल में शामिल एक वन श्रमिक को अपना निवाला बना डाला । कार्बेट के वार्डन शिवराज चंद ने बताया कि रिजर्व की ढिकाला रेंज में तुन भुजी के पास छह सदस्यीय दल गश्त पर था । इसी दौरान बाघ ने 55 वर्षीय बिशन राम पर आक्रमण कर दिया और उसे घसीटकर जंगल में ले गया । उन्होंने बताया कि बिशन राम का अधखाया शव बाद में तुन भुजी के जंगलों के अंदर से बरामद हुआ । अधिकारी ने बताया कि पालतू हाथियों की मदद से बिशन राम की खोजबीन शुरू की गई । जंगल में काफी अंदर एक नर बाघ उसके शव को खाते दिखाई दिया । शोर मचाने पर भी यह बाघ वहां से नहीं गया बल्कि पलटवार की मुद्रा में आ गया। वन विभाग के हवाई फायरिंग करने के बाद ही बाघ ने वन श्रमिक के शव को छोड़ा जिसके बाद उसे ढिकाला कैम्पस तक लाया जा सका। वार्डन शिव राज ने बताया कि बाघ देखने में लगभग दस वर्ष की आयु का प्रतीत हो रहा था । करीब सात महीने पहले भी इसी घटना स्थल के करीब ही वन श्रमिक पंकज कुमार को भी बाघ ने इसी प्रकार हमला कर मार डाला था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OWgvQx

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें