![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70630283/photo-70630283.jpg)
देहरादून, 11 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने रविवार को कहा कि अनुच्छेद 370 समाप्त करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है जो इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है। भट्ट ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री शाह को बधाई देते हुए इस कदम को 'न भूतो न भविष्यिति' बताया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में आने को व्याकुल हो रहे हैं। भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 का पुरजोर विरोध करके अपने पांव पर स्वयं कुल्हाड़ी मारी है और यह उनके ताबूत में अंतिम कील साबित होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सोचसमझ रखने वाले कुछ नेताओं ने इस मुद्दे पर पार्टी के दृष्टिकोण को छोड़ दिया है। उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनार्दन द्विवेदी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भारत सरकार को अनुच्छेद 370 हटाने में अपना पूरा समर्थन दिया। भट्ट ने कहा कि यह खुशी का मौका है कि रूस जैसे विश्व के बड़े देशों ने इस मसले पर भारत को अपना समर्थन दिया है और चीन भी परोक्ष रूप से भारत के साथ खड़ा दिखायी दे रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अनुच्छेद 370 हटाये जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय चले गये हैं लेकिन सबको यह मालूम होना चाहिए कि यह एक अस्थायी प्रावधान था जिसे हटाया जाना ही ठीक था। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास की नदियां बहेंगी। नैनीताल से सांसद भट्ट ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लोग अब पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की वापसी हो जायेगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2yS2vwe
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें