देहरादून उत्तराखंड मे केदारनाथ, बद्रीनाथ और यमुनोत्री जाने वाले हाइवे के जगह-जगह मलवे और बोल्डर गिरने से फिलहाल बाधित है। जबकि गंगोत्री धाम की यात्रा फिलहाल सुचारू है। बद्रीनाथ हाइवे पर लामबगड़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण शनिवार को बद्रीनाथ धाम की तीर्थयात्रा जगह-जगह रोक ली गई है। शाम पांच बजे बद्रीनाथ हाइवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने और लामबगड़ गदेरे का जलस्तर बढ़ने से पुलिस प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और बद्रीनाथ धाम में रोका गया है। रोके गए तीर्थयात्रियों की संख्या लगभग छह सौ के आसपास बताई जा रही है। शनिवार को सुबह से लामबगड़ में मौसम सामान्य रहा, लेकिन दोपहर बाद इस क्षेत्र में भारी बारिश शुरु हो गई। शाम पांच बजे लामबगड़ गदेरे का जलस्तर बढ़ गया और भूस्खलन क्षेत्र से मलबा और बोल्डर भी हाइवे पर आ गए, जिससे बद्रीनाथ धाम जा रहे करीब 500 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और जोशीमठ में रोका गया है, जबकि बद्रीनाथ से लौट रहे करीब एक सौ तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ में ही रोककर रखा गया है। केदारनाथ मे गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाड़ा भूस्खलन जोन भी के लिए नासूर बन गया है। लगातार तीसरे दिन यहां पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने का सिलसिला बना रहा, जिस कारण यातायात ठप रहा। प्रशासन के निर्देश पर एनएच द्वारा यातायात को गंगानगर-बसुकेदार-गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर डायवर्ट किया गया है, लेकिन यहां भी स्थिति दयनीय बनी है। ऑल वेदर रोड परियोजना में निर्माणधाीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर बांसवाड़ा में लगभग 200 मीटर हिस्सा एनएच और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बीते तीन दिनों से पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण हाईवे पर यातायात ठप है। इस समस्या के चलते चंद्रापुरी से आगे केदारघाटी के गुप्तकाशी से गौरीकुंड और ऊखीमठ क्षेत्र से सीधा संपर्क तक नहीं हो पा रहा है। तीन दिनों से यहां अखबार, दूध, सब्जी और अन्य दैनिक उपयोग के सामान की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाई है। ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। राजमार्ग पर भटवाड़ीसैंण, सिल्ली के अलावा कुंड से आगे सेमी-भैंसारी, डोलिया मंदिर, चंडिकाधार आदि स्थानों पर भी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। मौसम सुधार होने पर ऊपरी तरफ से चट्टानी क्षेत्र दरकने का अलग से खतरा बना हुआ है। शनिवार दोपहर बाद हुई बारिश से यमुनोत्री हाइवे बाधित हो गया। इस मार्ग के ओजरी डाबरकोट स्लाइड जोन में एक बार फिर से भूस्खलन होने के कारण कारण यात्रियों से भरी एक टैक्सी भूस्खलन जोन के बीच में फंस गई। 300 मीटर लंबे हिस्से को पार कर रही टैक्सी के आगे अचानक भूस्खलन हो गया, लेकिन चालक के लौटने से पहले ही स्लाइड जोन के पिछले हिस्से में भी भूस्खलन हो गया। इससे यात्रियों से भरी टैक्सी स्लाइड जोन के बीच में ही फंस गई। हालांकि प्रशासन के अनुसार यह हिस्सा सुरक्षित होने के कारण यात्रियों को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। सड़क अवरुद्ध होते ही मौके पर मौजूद एनएच कर्मियों ने हाइवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। टैक्सी और उसमें मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए मलबा हटाया जा रहा है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZP7UQy
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें