रविवार, 18 अगस्त 2019

देहरादून: राजवाला स्थित घर पहुंचा शहीद जवान संदीप थापा का पार्थिव शरीर

देहरादून का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया और की बौखलाहट खुलकर सामने आने लगी है। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर शनिवार को पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन में भारतीय जवान शहीद हो गए थे। उनका पार्थिक शरीर रविवार को देहरादून स्थित गांव में लाया गया। तिरंगे में लिपटा हुआ जांबाज जवान का पार्थिव शरीर देखकर परिवारवालों की आंखों से आंसू छलक पड़े। भारतीय जवान संदीप थापा का पार्थिव शरीर जब देहरादून स्थित राजवाला गांव पहुंचा तो वहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे। पढ़ें: श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राजवाला गांव में जब संदीप थापा का पार्थिव शरीर पहुंचा, उस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पर जुट चुके थे। किसी के हाथ में शहीद संदीप थापा की तस्वीर वाला पोस्टर था, कुछ लोग तिरंगा झंडा भी थामे हुए थे। लोगों ने पार्थिव शरीर देखकर भारत माता की जय के नारे भी लगाए। पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भारत ने किया नाकाम गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा पर लगातार नापाक हरकतें जारी हैं। पाकिस्तान की तरफ से सीमा को अशांत करने की कोशिशें जारी हैं। इसी क्रम में ने गुरुवार रात केरन सेक्टर में पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया था। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Zd2IVw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें