![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70632029/photo-70632029.jpg)
देहरादून, 11 अगस्त (भाषा) देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो युवक रविवार को बारिश के चलते उफनायी एक बरसाती नदी के तेज बहाव में बह गए। पुलिस ने बताया कि एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। शुरूआती जानकारी के अनुसार, युवक नदी में पिकनिक मनाने गए थे और अचानक उसका जलस्तर बढ़ जाने के कारण वे उसके तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते गंगा और यमुना सहित उफनाई नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है और भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों सहित दर्जनों मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हो गए। पिथौरागढ-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पिथौरागढ में दोबाट के पास, ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग टिहरी जिले में आगराखाल के पास, ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग जिले में बांसवाडा के पास मलबा आने के कारण यातायात के लिए अवरूद्ध है । इनके अलावा प्रदेश में करीब 80 अन्य मार्ग भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हैं जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा यहां जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर फिलहाल बारिश का क्रम बने रहने की संभावना है जबकि 13 और 14 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YUXkX2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें