![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70907846/photo-70907846.jpg)
देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) केंद्र ने उत्तराखंड के लिए कैंपा फंड के तहत 2675 करोड रू का बजट स्वीकृत किया है । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में वन मंत्रियों की बैठक में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैम्पा फण्ड के तहत उत्तराखंड के लिये 2675 करोड़ रू का बजट स्वीकृत करते हुये राज्य के वन मंत्री हरक सिंह रावत को क्रास चैक सौंपा। कैम्पा फण्ड का प्रयोग राज्यों के वन क्षेत्र में इजाफा करने, वन क्षेत्र में जल संरक्षण और वन क्षेत्र की खराब भूमि को उपजाऊ बनाने में किया जाता है। बैठक में रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री की आशा के अनुरूप राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक को काफी हद तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य का 29 प्रतिशत भू-भाग में ही कृषि और जनसंख्या रहती है बाकी पूरा क्षेत्र वन है जिसके संरक्षण की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। उत्तराखंड का ज्यादातर हिस्सा वन क्षेत्र होने के मददेनजर रावत ने केन्द्रीय मंत्री से राज्य सरकार के पास फिलहाल मौजूद एक हैक्टेअर वन भूमि के हस्तांतरण के अधिकार को पांच हेक्टेअर करने का अनुरोध किया जिससे विकास कार्य सुचारू रूप से हो सके ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZmjlmC
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें