देहरादून, 10 अगस्त (भाषा) भाजपा ने देश व्यापी सदस्यता अभियान के दौरान उत्तराखंड में 8.5 लाख प्राथमिक सदस्य बनाए हैं। राज्य के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र भसीन ने बताया कि पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए राज्य भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने शनिवार को एक बैठक की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य में 15,000 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान की अवधि बढ़ाकर 20 अगस्त तक कर दी है। अभियान पहले 11 अगस्त को समाप्त होना था। पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापेयी की पहली पुण्यतिथि पर 16 अगस्त को पूरे उत्तराखंड में कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनायी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YZwMUq
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें