शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

485 करोड़ के बिटकॉइन स्कैम मास्टरमाइंड की हत्या, 5 गिरफ्तार

गौरव तलवार, देहरादूनपुलिस ने 485 करोड़ के के '' 24 वर्षीय अब्दुल शकूर की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। हत्या के आरोपी अब्दुल की बुधवार देर रात हत्या कर लाश को एक प्राइवेट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वॉर्ड में छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने अब्दुल के 5 सहयोगियों को हत्या के आरोप में किया है। पुलिस ने शुक्रवार को केरल के रहने वाले फारिस ममनून, अरविंद सी, आसिफ अली, सुफैल मुख्तार और आफताब मोहम्मद को गिरफ्तार किया। ये सभी केरल के रहने वाले हैं। केस के बारे में विस्तार से बताते हुए देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा, 'अब्दुल शकूर की हत्या की मुख्य वजह सैकड़ों करोड़ की क्रिप्टोकरंसी थी। सभी आरोपी शकूर की टीम के सदस्य थे। उन्होंने शकूर को मारने से पहले प्रेम नगर इलाके के एक घर में उसे यातनाएं दी थीं।' बिटकॉइन में निवेश के नाम पर की थी धोखाधड़ी एसएसपी ने कहा कि पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। ये सभी केरल के मंजेरी कस्बे के रहने वाले हैं। शकूर ने कथित तौर पर मंजेरी के स्थानीय लोगों से बिटकॉइन में निवेश करने के लिए 485 करोड़ रुपये जुटाए थे। पुलिस ने बताया कि बिटकॉइन में नुकसान होने के बाद शकूर और उसके साथी केरल से भाग आए। मगर केरल से कुछ लोग इनके पीछे लगे हुए थे जिसके चलते ये लोग बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। साथियों को था शक, धोखा दे रहा है शकूर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शकूर ने अपने करीबी साथी आशिक को धोखा दिया था और उससे कहा कि मेरा बिटकॉइन अकाउंट हैक हो गया है। उसने कहा कि वह लोगों का पैसा चुकाने के लिए अपनी क्रिप्टोकरंसी लॉन्च करेगा। हालांकि आशिक इससे संतुष्ट नहीं हुआ। आशिक ने बाकी साथियों के साथ मिलकर शकूर का बिटकॉइन पासवर्ड जानने की जुगत लगाई। एसएसपी ने बताया, 'आशिक को लगता था कि शकूर के पास अब भी सैकड़ों करोड़ की क्रिप्टोकरंसी है। सभी साथियों ने मिलकर शकूर को पासवर्ड पूछने के लिए टॉर्चर करना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UjHwMF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें