![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70727925/photo-70727925.jpg)
देहरादून के में शहीद हुए उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद के पार्थिव शरीर को नम आंखों से हजारों लोगों ने अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री ने लांस नायक संदीप थापा के राजवाला देहरादून स्थित आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम त्रिवेंद्र ने शहीद के परिवारवालों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है। राज्य सरकार शहीद के परिवारवालों का हर संभव सहयोग करेगी। इस दौरान स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, मुन्ना सिंह चौहान, जिलाधिकारी देहरादून सी. रविशंकर एवं एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने भी शहीद लांस नायक संदीप थापा को पुष्पचक्र अर्पित किया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद संदीप थापा के पार्थिव शरीर को सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा दोपहर डेढ़ बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया था। खराब मौसम के कारण सेना के हेलिकॉप्टर को यहां पहुंचने में देरी हुई थी। उसके बाद एयरपोर्ट पर ही सेना के जवान, परिजन और अधिकारियों ने उनकेे पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। संदीप थापा सेना में लांस नायक के पद पर तैनात थे और शनिवार सुबह पाकिस्तान के द्वारा की गई भारी गोलाबारी में शहीद हो गए। महज 35 साल की उम्र में शहीद हुए संदीप थापा ने 2004 में सेना जॉइन की थी और 15 वर्ष तक देश का हक अदा किया। 2012 में उनकी शादी दूधली, डोईवाला निवासी निशा थापा के साथ हुई थी। उनका साढ़े तीन साल का एक बेटा है। इस जून वह आखिरी बार अपने घर आए थे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2MllaJz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें