बुधवार, 21 अगस्त 2019

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत तीन लोगों की मौत

देहरादून, 21 अगस्त :भाषा: उत्तराखंड के आपदाग्रस्त उत्तरकाशी जिले में बचाव और राहत कार्यों में लगा एक हेलीकॉप्टर बुधवार को मोल्डी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट, सह पायलट समेत हेलीकॉप्टर में सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि निजी कंपनी का यह हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर आपदा प्रभावित क्षेत्र मोरी में एक गांव से दूसरे गांव जा रहा था। उन्होंने बताया कि मोल्डी गांव के पास बिजली के तारों में उलझकर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पायलट, सह-पायलट और एक स्थानीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी । मृतकों की पहचान कैप्टन लाल, कैप्टन शैलेश एवं उत्तरकाशी के खरसाली गांव के राजपाल राणा के रूप में हुई है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत सामग्री वाले हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त किया है टिवटर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा, 'हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दुखद है । ईश्वर से मृतात्माओं की शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं । ' मुख्यमंत्री रावत ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र में जाकर स्वयं घटना की जानकारी ली । उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रूपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र में गत रविवार को बादल फटने और लगातार भारी बारिश से हुए भूस्खलन की घटनाओं में 70 किलोमीटर क्षेत्र में कुल 51 गांव प्रभावित हुए। आपदा के कारण प्रभावित गांवों में कई भवन ढह गये हैं और 15 व्यक्तियों की मौत हुई है। छह अन्य लापता हैं जबकि आठ अन्य घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2L3uQ8m

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें