![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70639202/photo-70639202.jpg)
देहरादून, 12 अगस्त :भाषा: उत्तराखंड के चमोली जिले में घाट क्षेत्र में दो अलग—अलग स्थानों पर भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में एक मां—बेटी सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी । इन घटनाओं में तीन अन्य व्यक्तियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है । राज्य आपदा मोचन बल :एसडीआरएफ: द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार, तड़के हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बल की दो टीमों को मौके पर रवाना किया गया है । घाट क्षेत्र में कल रात से जारी भारी बारिश के कारण एक मकान ढहने से उसके मलबे में महिला रूपा देवी तथा उसकी नौ माह की पुत्री चंदा दब गये । मलबा हटाकर दोनों के शव बरामद कर लिये गये हैं । इस घटना में एक अन्य महिला नारति :21: का शव भी बरामद हुआ है । मकान में मौजूद 40 बकरियों और दो बैलों के भी मलबे में फंसे होने की सूचना है । इसके अलावा, क्षेत्र के ही एक अन्य गांव लाखी में भी एक मकान में तीन व्यक्तियों के दबे होने की सूचना मिली है जहां सभी आवश्यक उपकरणों सहित एसडीआरएफ की टीम को रवाना कर दिया गया है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Z1vkAS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें