सोमवार, 19 अगस्त 2019

भूस्खलन के कारण मानसरोवर श्रद्धालुओं का 17वां जत्था लमारी से वापस लौटा

पिथौरागढ़, 19 अगस्त :भाषा: कैलाश—मानसरोवर यात्रा के पैदल मार्ग पर भूस्खलन होने के बाद सुरक्षा कारणों के चलते जिला प्रशासन ने सोमवार को 56 श्रद्धालुओं वाले 17 वें जत्थे को वापस धारचूला आधार शिविर बुला लिया । पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया कि रविवार को भारी बारिश के कारण लमारी पैदल मार्ग पर भूस्खलन हो गया था जिसके बाद आज 17 वें जत्थे को वापस धारचूला आधार शिविर बुला लिया गया । उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां आने वाले 18 वें जत्थे को भी नयी दिल्ली से अपनी यात्रा मौसम के सुधरने तक कुछ दिनों के लिये टालने की सलाह दी गयी है । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है । जिलाधिकारी ने बताया कि मलबे को हटाने और मार्ग पर यातायात सुचारू करने में दो दिन का समय लगेगा ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2P2DjOw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें