![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70627208/photo-70627208.jpg)
देहरादून उत्तराखंड के चंपावत में एक सरकारी अस्पताल पर मरीज के तीमारदारों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल की तरफ से उपलब्ध कराई गई ऐम्बुलेंस में ऑक्सिजन खत्म होने के चलते मरीज की मौत हो गई। जबकि अस्पताल प्रशासन ने इसे खारिज करते हुए कहा कि मरीज की मौत कार्डिअक अरेस्ट से हुई है। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच बिठाई है। चंपावत के डुंगरासेठी गांव के निवासी मुरलीधर (76) को शुक्रवार को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। उन्हें सुबह पौने बारह बजे ऑपरेशन थिअटर ले जाया गया और 12 बजकर 5 मिनट में उनकी सर्जरी पूरी हुई। हालांकि ऑपरेशन थिअटर से बाहर आते वक्त उन्हें कार्डिअक अरेस्ट पड़ा। डॉक्टरों ने उन्हें दो घंटे तक ट्रीटमेंट दिया जिसके बाद उनकी सांस दोबारा चलने तो लगी लेकिन गंभीर हालत देखकर और अस्पताल में आईसीयू न होने की वजह से उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी सरकारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी रिफर कर दिया गया। चंपावत से 170 किमी की दूरी तय करने के लिए 108 इमर्जेंसी सर्विस पर ऐम्बुलेंस बुलाई गई। हालांकि ऑक्सिजन बीच रास्ते में ही खत्म हो गई और इस वजह से कथित रूप से मरीज की मौत हो गई। मुरलीधर के बेटे परमानंद पुनेथा ने बताया कि 31 किमी के सफर के बाद ही उनके पिता सांस के लिए हांपने लगे। पुनेथा ने बताया, 'अमोरी के पास अचानक मेरे पिता को सांस लेने में दिक्कत लेने होगी और कुछ ही मिनट में अटेंडेंट ने बताया कि उनकी मौत हो गई। सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि हम अभी भी सदमे से उबर नहीं पाए हैं।' पुनेथा ने बताया कि ऐम्बुलेंस में दो ऑक्सिजन थे लेकिन एक पूरा खाली था जबकि दूसरा एक घंटे में ही खत्म हो गया। उन्होंने कहा, 'अस्पताल को हमें भेजने से पहले ऐम्बुलेंस में ऑक्सिजन की मात्रा चेक करनी चाहिए। यह बड़ी लापरवाही का मामला है।' जबकि चंपावत जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने इसे खारिज किया। उन्होंने कहा, 'यह सच है कि ऐम्बुलेंस के ऑक्सिजन सिलिंडर में ज्यादा मात्रा नहीं थी इसलिए हमने अपने स्टोर रूम से उन्हें नया ऑक्सिजन सिलिंडर दिया था।' 108 इमर्जेंसी सर्विस के कर्मचारी के अनुसार, मरीज को अमोरी के पास दूसरी बार कार्डिअक अरेस्ट पड़ा था और उनकी तुरंत मौत हो गई। डायरेक्टर जनरल, स्वास्थ्य डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जांच बिठाई है। इसके अलावा चंपावत जिला प्रशासन ने भी अलग जांच के आदेश दिए हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KuccYt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें