![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70652244/photo-70652244.jpg)
देहरादून प्रधानमंत्री ने मशहूर वाइल्ड लाइफ प्रोग्राम शो '' में शिरकत की। यह प्रोग्राम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में शूट हुआ, जिसे एक लाख 26 लाख रुपये की कमाई हुई। पीएम मोदी के साथ शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स भी शामिल रहे। डिस्कवरी चैनल ने इस प्रोग्राम को शूट किया, जिसका प्रसारण सोमवार को हुआ। जिम कॉर्बेट पार्क को चैनल से ही शूटिंग के लिए एक लाख 26 हजार रुपये की कमाई हुई। सूत्रों के अनुसार चैनल के क्रू मेंबर्स को पार्क के विभिन्न बीहड़ और उबड़-खाबड़ इलाकों तक पहुंच हासिल थी। इन इलाकों में कालागढ़, ढिकाला, सांभर रोड, गेठिया और खिनानौली शामिल हैं। जिम कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर ने बताया, 'शूटिंग के लिए हमें कुछ महीने पहले ही रिक्वेस्ट आई थी। हमने एंट्री फीस और रुकने के इंतजामों के लिए पैसे चार्ज किए।' वाइल्ड लाइफ कार्यक्रम में होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ अपनी जिंदगी के कई उम्दा अनुभवों को साझा किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कई कठिन रास्तों को पार करते दिखे और लकड़ी और पॉलिथीन से बनी नाव से नदी भी पार की। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम किस्सों के बारे में बताया। पीएम मोदी ने प्रकृति और हिमालय से अपने लगाव के बारे में भी बताया। उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में शूट किए गए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और होस्ट बेयर ग्रिल्स ने वाइल्ड लाइफ और प्रकृति को संरक्षित करने पर भी काफी चर्चा की।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Z9uqGV
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें