रविवार, 18 अगस्त 2019

देहरादूनः अडवेंचर के लिए नदी में उतारी जीप, तेज बहाव में बहे, महिला की मौत, चार बचाए गए

देहरादून उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश मुसीबत बन गई है। देहरादून में रविवार को बांदल नदी का बहाव भी भयंकर नजर आया। नदी में देखते ही देखते एक जीप बह गई। नदी में सवार पांच लोगों में से चार को बचा लिया गया जबकि एक की मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के थे और खुली जीप में मालदेवता इलाके में नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। मरने वाली महिला का नाम नीतू लोहिया है। वह जाखन इलाके की रहे वाली थी। पुलिस ने बताया कि जीप जैसे ही बहाव में बहने लगी तो जीप सवार मदद के लिए चीखे। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर मनोहर सिंह रावत एनडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे। मनोहर सिंह रावत ने बताया कि जीप में सवार लोग नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे तभी जीप बीच में फंस गई। नदी का तेज बहाव पांचों को जीप के साथ बहा ले गया। मौके पर राहत कार्य शुरू किया गया। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि एक महिला नदी में बह गई जिसे लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर बरामद किया गया। महिला को निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि जीप सवार लोग अडवेंचर करने के कारण जीप में बैठकर नदी पार कर रहे थे। इस खबर को


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Nlif34

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें