![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70781651/photo-70781651.jpg)
उत्तरकाशी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से मोरी ब्लॉक में पंद्रह से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। कई लोग अब भी लापता हैं। कई स्कूलों की इमारत पूरी तरह से ढह गई। स्कूल बिल्डिंगों के साथ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्रों के बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म और दूसरे दस्तावेज भी बह गए। शिक्षा विभाग ने आपदा ग्रस्त इलाकों के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर रखी हैं। ऐसे परिस्थितियों में तीन सौ से ज्यादा छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है। मोरी ब्लॉक के एक दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी में बह गए। ऐसे में सात सरकारी स्कूलों की इमारतें बाढ़ में बह गई हैं। टीकोची इंटर कॉलोज, चिवान हाई स्कूल, प्राइमरी स्कूल चिवान, जूनियर हाई स्कूल चिवान और जूनियर हाई स्कूल किरानू की इमारतें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। वहीं प्राइमरी स्कूल डगोली और मोलदी गांव में भी बाढ़ का प्रभाव पड़ा है। सूत्रों की मानें तो इन स्कूलों में पढ़ने वाले 314 छात्रों की शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। इन 314 छात्रों में से 200 छात्र टीकोची गांव के बताए जा रहे हैं जो पूरी तरह से बाढ़ में बह गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित स्कूलों के बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। सीईओ आरसी आर्या ने कहा कि हम लोगों ने टीकोची इंटर कॉलेज के दो सौ छात्रों के पढ़ने की व्यवस्था बरनाली प्राइमरी स्कूल में की है। हम चिवान प्राइमरी स्कूल के 22 और चिवान जूनियर हाई स्कूल के 24 बच्चों को जगता प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिवान हाई स्कूल के 25 छात्रों को बालावट प्राइमरी स्कूल, डगोली प्राइमरी स्कूल के 28 बच्चों को टीकोची प्राइमरी स्कूल, मोलदी प्राइमरी स्कूल के 11 छात्रों को मोलदी सामुदायिक सेंटर और किरानू जूनियर हाई स्कूल के चार बच्चों को किरानू प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सारे बोर्ड के अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा फॉर्म दिए जाएंगे। सारे छात्रों को कॉपियां, किताबें और दूसरे स्टडी मैटेरियल भी देने जाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि हो सकता है जगह की कमी और इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते छात्रों को परेशानी हो लेकिन जल्दी ही उनकी परेशानियां खत्म की जाएंगी। स्कूलों के फिर से निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है। इस खबर को
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Zh5JIl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें