शनिवार, 31 अगस्त 2019

देहरादून: गायों की मौत से सकते में प्रशासन, दो गायों के पेट में मिली 40 किलो प्लास्टिक

प्रशांत झा, और खासतौर पर पॉलिथीन हमारे पर्यावरण और बेजुबान जानवरों के लिए कितनी खतरनाक है, इसका उदाहरण उत्तराखंड के देहरादून में देखने को मिला। यहां पिछले कुछ दिनों में मरीं 100 गायों में से दो का पोस्टमॉर्टम करने पर उनके पेट से 40 किलो प्लास्टिक निकली है। डॉक्टरों के मुताबिक, यही उनकी मौत का कारण बना। देहरादून में जुलाई महीने में 100 गायों की मौत के बाद इनके पोस्टमॉर्टम का आदेश दिया गया था। करीब आधा दर्जन गायों की मौत देहरादून नगर निगम द्वारा संचालित कांजीहाउस में हुई थी। बाद में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और देहरादून के मेयर सुनील गामा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा, 'पोस्टमॉर्टम के लिए हमने दो गायों को चुना। रिपोर्ट्स कुछ दिन पहले ही आई हैं और इनमें पता चला है कि इनके पेट में 30-40 किलो प्लास्टिक मौजूद थी। जिन डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम किया है उनके मुताबिक इन गायों की मौत प्लास्टिक की वजह से ही हुई है।' नगर आयुक्त ने बताया कि प्लास्टिक और पॉलिथीन शहर के लिए बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। शहर के ज्यादातर नाले इसकी वजह से चोक हैं। उन्होंने कहा, 'प्लास्टिक के गायों की मौत का कारण बनने के बाद अब हम जल्द इस समस्या को खत्म करेंगे।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32j4iXY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें