![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70873666/photo-70873666.jpg)
देहरादून, 28 अगस्त :भाषा: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में आठवीं कक्षा तक के सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए भी निःशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री रावत ने यहां कल शाम शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि राज्य में आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों को स्कूल ड्रेस निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी । अभी तक आरक्षित वर्गों के छात्र-छात्राओं और सामान्य वर्ग की छात्राओं को सरकार द्वारा निशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई जाती है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रोथ सेंटरों के माध्यम से भी स्कूल ड्रेस बनवायी जा सकती हैं जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। रावत ने अधिकारियों को स्कूलों में शिक्षा का स्वस्थ वातावरण बनाये रखने के लिये समय-समय पर उनका औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्कृत भाषा ई-लर्निंग सीडी का भी विमोचन किया जिसके तहत कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों को संस्कृत की कविताएं याद करवाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से प्रत्येक ब्लॉक में एक केन्द्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव मिला है जिसके लिये भूमि की आवश्यकता होगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Zw1lRR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें