मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

जोशीमठ में बोले VK Singh- अगले पांच सालों में फिर से भाजपा की सरकार आई तो इससे दोगुना विकास होगा

ओम प्रकाश भट्ट, चमोली: पूर्व सेनाध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद ने चमोली जिले की सीमांत तहसील जोशीमठ में भाजपा के चुनाव अभियान में भाग लिया। जोशीमठ के रविग्राम स्थित खेल मैदान में उन्होने चुनावी सभा को संबोधित किया। सिंह ने बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करते हुए उन्हें फिर से विधायक चुनने का अनुरोध किया। पांच सालों में हुए विकास कार्यों की खुलकर की तारीफ सैन्य छावनी के समीप हुई भाजपा की इस चुनावी सभा में जनरल वीके सिंह ने केन्द्र और राज्य सरकार के कार्यकाल में उत्तराखण्ड में हुए विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में यहां काफी विकास हुआ है और वादा किया की अगले पांच सालों में फिर से भाजपा की सरकार आई तो इससे दोगुना विकास होगा। राज्य और केंद्र की योजनाओं का मिल रहा है फायदा उन्होंने कहा कि गांव-गांव में सड़कें पहुंच चुकी हैं। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से यहां के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। केन्द्र सरकार की ओर से सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का पहला लक्ष्य देश की सीमाओं की सुरक्षा करना है। इसके लिए सेना को मजबूत किया गया है। सेना के लिए अत्याधुनिक तकनीकी से लैस हथियार उपलब्ध कराए गए हैं। देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए सेना के सभी अंगों के लिए आधुनिक तकनीकी पर आधारित रक्षा उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। पूर्व सैनिकों को साधने की कोशिश अपने संबोधन में जनरल वीके सिंह ने वन रैंक-वन पेंशन योजना का हवाला देना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 70 सालों से लंबित वन रैंक-वन पेंशन की मांग पूरी कर भूतपूर्व सैनिकों का मान बढ़ाने का कार्य किया है। यहां के हर शहीद वीर सैनिकों के आंगन से मिट्टी ले जाकर, देवभूमि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में पांचवां सैन्यधाम के निर्माण करना हम सबके लिए गर्व की बात है। आल वेदर और भारतमाला परियोजनाओं से सीमा तक बेहतर कनेक्टिविटी जनरल सिंह ने आल वेदर रोड से लेकर उत्तराखण्ड में केन्द्र की मदद से संचालित विभिन्न सड़कों के निमार्ण का हवाला देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में केन्द्र सरकार ने ऋषिकेश से गंगोत्री-यमुनोत्री, केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम की यात्रा सुगम करने के लिए आल वेदर रोड का निर्माण किया है। भारतमाला परियोजना के तहत सीमाओं तक सड़कें पहुंची हैं। सीमाओं की सुरक्षा के लिए सीमाओं तक सड़कों के विस्तार और चौड़ीकरण का कार्य किया है, जिससे जोशीमठ से नीति-पास एवं माना-पास तक सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है और सीमा तक सैनिकों की पहुंच सुगम हुई है। सभा में भाजपा के जिलाअध्यक्ष समेत अनेक स्थानीय नेताओं ने संबांधित किया। इस अवसर पर बदरीनाथ से भाजपा के प्रत्याशी महेन्द्र भट्ट ने अपने पांच साल की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के साथ-साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में अधिकतम गांवों मोटर सड़क से जोड़ने का कार्य किया है। केन्द्र की सभी योजनाओं को विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित करने का कार्य किया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/VgUOzCJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें