ओम प्रकाश भट्ट, चमोली: चमोली की योगिता भी यूक्रेन (Russia Ukraine War) में फंसी हैं। योगिता मेडिकल की शिक्षा के लिए यूक्रेन में है। वहां एमडी कर रही हैं। चमोली की मजोठी गांव की रहने वालीं योगिता के पिता चमोली के समीप हरमनी गांव के इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने के बाद परिजन चिंतित हैं। योगिता के चाचा ने बताया कि वह वहां सुरक्षित है, फोन पर संपर्क में हैं। योगिता के पिता हरि सिंह फर्स्वाण ने पत्रकारों को बताया कि उनकी बेटी मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन में है। इस समय उसका चौथा साल है। वह यूक्रेन के कीव शहर के तरस कॉलेज में मेडिकल कोर्स कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरे परिवार की सरकार से अपेक्षा है कि उनकी बच्ची सुरक्षित घर लौटे। राज्य सरकार एलर्ट मोड मेंप्रमुख सचिव गृह, आरके सुधांशु ने जिला अधिकारियों को पत्र लिखा, जिसमें यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों के नाम, फोन नंबर, पासपोर्ट का विवरण, पता और ईमेल की सूचना संग्रह कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हर दिन 10 बजे ये सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा है। सूचना देने के लिए टेलिफोन नंबर जारी यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए प्रमुख सचिव गृह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से सभी जिला अधिकारियों को यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के लोगों के बारे में सूचना एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के गृहविभाग के प्रमुख सचिव की ओर से आम जनता के लिए सूचना देने के लिए टेलिफोन नंबर 112 भी जारी किया गया है। जिस पर आम जनता यूक्रेन में रह रहे परिजनों की सूचना दे सकती है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/0EUlSAn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें