बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

Uttarakhand में Postal Ballots के जरिए हो रही फर्जी वोटिंग, वीडियो Tweet कर हरीश रावत ने लगाया आरोप

देहरादूनः कांग्रेस महासचिव () ने मंगलवार को टि्वटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कथित तौर पर सेना के एक केंद्र में एक व्यक्ति कई डाक मतपत्रों पर निशान लगाते और दस्तखत करते दिखाई दे रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने ट्विटर पर वीडियो को साझा करते हुए आरोप लगाया कि वीडियो में सेना के एक केंद्र में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे डाक मत पत्रों (Postal Ballots) पर निशान लगा रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है। उसका एक नमूना देखिए। उन्होंने पूछा क्या चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेना चाहेगा? वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर रावत के प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने इसके स्रोत से जुड़ी जानकारी साझा करने से इनकार किया, लेकिन दावा किया कि यह वीडियो उत्तराखंड का ही है। उन्होंने कहा कि अभी पार्टी ने चुनाव आयोग को सीधे तौर पर कोई ज्ञापन या शिकायत नहीं दी है लेकिन आयोग इस पर स्वत: संज्ञान ले सकता है। ट्वीट को जहां भाजपा ने इसे कांग्रेस की 'हताशा' बताया है, वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे 'लोकमंत्र का मखौल' बताते हुए चुनाव आयोग से वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। प्रदेश कांग्रेस ने रावत के ट्वीट को रिट्वीट किया है और निवर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया, “लोकतंत्र का मखौल उड़ाते इस वीडियो में सेना के एक केंद्र में मतदाताओं से वोट डलवाने के बजाय एक ही व्यक्ति अपने पसंदीदा राजनीतिक दल के सामने निशान लगाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को धता बता रहा है और यहां तक कि वह सभी मतदाताओं के फर्जी हस्ताक्षर भी कर रहा है ।” सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग को वीडियो का संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए । उधर, भाजपा ने रावत के इस ट्वीट को कांग्रेस की हताशा बताया है। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अपनी संभावित हार को देखते हुए पार्टी ईवीएम के बाद अब डाक मतपत्रों को लेकर आरोप लगा रही है। चौहान ने कहा, “ कांग्रेस जानती है कि जनता उसके बहकावे में नहीं आयी और इसलिए वह अब ऐसे हथकंडे अपना रही है ।” उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए और कांग्रेस को वीडियो की प्रमाणिकता साबित हुए बिना ऐसे आरोपों से बचना चाहिए । भाजपा नेता ने कहा, “सेना के मतदान पर ऐसा आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए लेकिन कांग्रेस हमेशा से ही सैनिकों के मामले में कितनी शिष्ट रही है, यह देश जानता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/RCYyvZl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें