बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

वन गुज्जरों को लेकर दिए आदेश का पालन न होने पर उच्च न्यायालय ने नाराजगी जताई

नैनीताल, 23 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य के कॉर्बेट और राजाजी बाघ अभयारण्य में रहने वाली एक वनवासी जनजाति वन गुज्जरों को लेकर दिए गए अपने पूर्व के आदेशों का पालन न होने पर बुधवार को गहरी नाराजगी जताई ।

वन गुज्जरों के साथ हो रहे बर्ताव से संबंधित कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा कि उसकी ओर से समुदाय के संबंध में पूर्व में दिए गए आदेशों का अब तक पालन क्यों नहीं किया गया है?

पूर्व में मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आदेश दिया था कि कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में सोना नदी के तट पर रहने वाले 24 वन गुज्जरों के परिवारों को तीन माह के भीतर दस लाख रुपये दिए जाएं ।

अदालत ने इन परिवारों को छह माह के भीतर जमीन के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र देने का भी आदेश दिया था ।

राजाजी पार्क में रहने वाले वन गुज्जरों के निराश्रित परिवारों के लिए भी खाना, आवास, चिकित्सा, विद्यालय, अस्पताल, सड़क और उनके जानवरों के लिए चारे तथा इलाज के लिए पशु चिकित्सकों की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी थीं ।

अदालत ने कहा कि सरकार को इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करनी थी लेकिन आज तक उसने आदेश का पालन नहीं किया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/A2aVmQi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें