![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89740480/photo-89740480.jpg)
चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। चंपावत जिले में सुखीढांग रीठा साहिब रोड के पास एक वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि वाहन में सवार सभी लोग शादी-समारोह से लौट रहे थे। उधर, चंपावत में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी दुःख जताया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा चंपावत से करीब 65 किलोमीटर पर हुआ है। कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हादसा सुखीढांग-रीठा साहिब रोड पर हुआ है। एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन में सवार 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा आज यानी मंगलवार तड़के उस समय हुआ जब सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख उधर, चंपावत में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/Ab4BXpY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें