बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

पूर्व वन प्रमुख ने अपने तबादले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

नैनीताल, 23 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के पूर्व वन प्रमुख राजीव भरतरी ने इस पद से अपने तबादले को उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चुनौती दी है और आरोप लगाया है कि राजनीतिक कारणों से उनका स्थानांतरण किया गया है।

उच्च न्यायालय ने भरतरी की याचिका पर सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख तय की है ।

पिछले साल नवंबर में भरतरी को प्रदेश के वन प्रमुख के पद से हटाकर राज्य जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था ।

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता की ओर से सरकार को चार बार ज्ञापन दिया गया लेकिन सरकार ने उनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया ।

अपने तबादले को राजनीतिक कारणों से प्रेरित बताते हुए याचिकाकर्ता ने कहा कि वह राज्य में सबसे वरिष्ठतम वन अधिकारी हैं और तबादला उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/WEVwYnT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें