![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89363490/photo-89363490.jpg)
ओम प्रकाश भट्ट, चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। चमोली की घाट तहसील के सुदूरवर्ती रामणी-घूनी मोटर मार्ग पर एक मैक्स खाई में गिर गई। इससे मैक्स में सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। बर्फबारी और खराब मौसम के कारण हादसे की जानकारी शनिवार सुबह तब हुई जब इस सड़क पर लोगों की आवाजाही हुई। जानकारी के मुताबिक, चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात का है। यहां आयी जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन रामणी गांव से घूनी जाते समय हादसे का शिकार हुआ। वाहन में तीन लोग सवार थे जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। गांव वालों ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार को सुबह जब रामणी गांव से एक वाहन घूनी गांव की ओर जा रहा था, तो वाहन में सवार लोगों ने खाई में गाड़ी गिरी दिखी, जिसके बाद अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां वाहन में सवार रामणी गांव के तीनों लोगों की जान जा चुकी थी। रामणी गांव के रहने वाले थे तीनों युवक घाट तहसील से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हुई इस दुर्घटना में प्रकाश सिंह (30) पुत्र कुंदन सिंह, देवेंद्र सिंह (33) पुत्र कैलाशी सिंह और तोता राम (40), सभी रामणी गांव निवासी की मृत्यु हो गई है। ग्रामीणों की मदद से तीनों मृतकों की बॉडी रेस्क्यू कर सड़क तक लाई गई है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2pj8LWA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें