रविवार, 27 फ़रवरी 2022

Russia-Ukraine War: होटल में नौकरी कर रहे एक युवक समेत रुद्रप्रयाग के पांच छात्र यूक्रेन में फंसे

ओम प्रकाश भट्ट, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अलग-अलग गांवों के चार छात्र-छात्राएं और होटल में काम करने वाला एक युवक यूक्रेन में फंसे हुए हैं। जबकि मेडिकल का एक छात्र प्रज्ज्वल वापस लौट आया है। वहां फंसे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले चारों छात्र-छात्राएं भविष्य को लेकर चिंतित हैं और जल्द से जल्द वहां से वापसी की गुहार लगा रहे हैं। उधर, परिजनों का कहना है वे स्वयं का हौंसला बनाए हुए हैं। उनके माता-पिता भी टेलिफोन से उनसे संपर्क बनाए हुए हैं। ये सभी हॉस्टिल के बेसमेंट में अन्य छात्र-छात्राओं के साथ रह रहे हैं। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के नागजई गांव के उत्कर्ष शुक्ला यूक्रेन के जपरोजिया स्टेट ऑफ मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। इस समय उनकी पढ़ाई का चौथा साल है। उन्होंने अपने परिजनों को बताया कि वे लोग घरों में बंद हैं। हालात अधिक गंभीर होने पर बेसमेंट में शरण लेने की चेतावनी दी गई है। भारत आने के लिए 26 फरवरी की फ्लाइट भी रद्द हो गई है। उत्कर्ष के पिता डा. प्रमोद शुक्ला ने बताया कि उनकी प्रत्येक एक-एक घंटे में अपने बेटे से बातचीत हो रही है। अगस्त्यमुनि सीएचसी में तैनात फार्मेसिस्ट डीएल मिंगवाल के पुत्र अंकित चंद्र मिंगवाल और ग्राम पंचायत फलई के पूर्व ग्राम प्रधान विजय भट्ट की पुत्री अवंतिका भी यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। फार्मेसिस्ट मिंगवाल ने बताया कि दोपहर एक बजे उनकी अपने बेटे से बात हुई थी। वह, अन्य छात्र-छात्राओं के साथ एक बेसमेंट में रह रहे हैं। अंकित कीव यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है। फलई गांव के पूर्व ग्राम प्रधान विजय भट्ट की पत्नी रचना भट्ट ने बताया कि उन्होंने दोपहर को अपनी बेटी से बातचीत की थी। सभी बच्चे स्वयं ही भोजन बना रहे हैं और उनके पास चार-पांच दिन का ही राशन बचा हुआ है। ऊखीमठ के उदयपुर वार्ड निवासी लिपाक्षी कुंवर भी यूक्रने में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। परिजनों द्वारा बेटी से समय-समय पर बातचीत हो रही है। दूसरी तरफ छडूला गांव के धूम सिंह के पुत्र केशर सिंह जो यूक्रेन में होटल में काम करते हैं, वहां फंसे हुए हैं। प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजेंद्र दत्त डोभाल ने पत्रकारों को बताया कि मेडिकल की पढ़ाई करने वाले चार छात्र-छात्राएं और होटल में काम करने वाला एक युवक यूक्रेन में फंसा हुआ है। दूसरी ओर रुद्रप्रयाग के जखोली के मायाली गांव का एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र प्रज्ज्वल सिंगवाल 20 फरवरी को देहरादून लौट आया है। उसके पिता ने रुद्रप्रयाग में यह जानकारी दी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/R0f6tEG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें