सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ गुलाब की खेती कर रहा इंजीनियर, Valentine's Day पर बढ़ी कमाई, जानें इनकम

यंगस्टर्स के लिए वैलेंटाइन डे खास है. उनके प्यार के इस खास दिन में रंग भरने का काम करता है गुलाब. छत्तीसगढ़ भी इससे जुदा नहीं हैं, यहां बिखरे प्यार के रंगों को डच गुलाब की किस्म और भी सुर्ख बना रही है. प्रदेश के महासमुंद जिले में होने वाले नीदरलैंड के डच गुलाब की खुशबू और रंगत न केवल रायपुर बल्कि पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी बिखर रही है. जिले के एक पढ़ा लिखा युवा डच गुलाब की आधुनिक खेती कर लाखों रुपये कमा रहा है. उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद लाखों के जॉब पैकेज को छोड़कर आधुनिक खेती को अपनाया है. डच गुलाब की खेती कर अपने साथ साथ करीब 30 पढ़े लिखे बेरोजगारों को रोजगार दिया है.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/YQLcFwX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें