शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

Uttarakhand News: उत्तराखंड एसटीएफ ने 1 अरब के मनी लॉन्ड्रिंग केस का किया खुलासा, फिल्मों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े तार, 2 अरेस्ट

देहरादून: और उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने एक अरब रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले () का बड़ा खुलासा किया है।इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया है। इन दोनों का आरोपियों का कनेक्शन का विदेशों तक बताया जा रहा है। आरोपी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के जरिए करीब एक अरब रुपए का लेनदेन कर चुके हैं। एसटीएफ ने बताया कि ये लोग साइबर ठगी के जरिए आम लोगों से जो पैसा ठगते थे, उसे भी विदेशों में इन्वेंस्ट करते थे। उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार दोनों आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे और फिर यहां से करोड़ों रुपए फिल्म प्रसारित करने नाम पर कंबोडिया और हांगकांग जैसे देशों में ट्रांसफर कर देते थे। कंबोडिया, सिंगापुर और हांगकांग में कनेक्शन उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक फिल्म प्रड्यूससर ने कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर क्राइम का आरोप है। कंबोडिया, सिंगापुर और हांगकांग में कनेक्शन है। इन आरोपियों को भोपाल शहर से देर रात गिरफ्तार किया गया। दोनों ने ही हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में एक अरब से ज्यादा का लेन-देन किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/ZEJ1Cu0

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें