बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

डाक मतपत्र संबंधी वीडियो की शिकायत भाजपा पहले ही कर चुकी है: भाजपा

देहरादून, 23 फरवरी (भाषा) भाजपा ने कांग्रेस महासचिव हरीश रावत की ओर से साझा किए गए उस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें सेना के एक केंद्र में एक व्यक्ति कथित तौर पर कई डाक मतपत्रों पर निशान लगाता और दस्तखत करना दिख रहा है। इस वीडियो के ट्विटर पर साझा किये जाने के एक दिन बाद बुधवार को भाजपा ने कहा कि इस संबंध में वह पहले ही अपनी शिकायत दर्ज करा चुकी है ।

देहरादून में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने वीडियो को लेकर कांग्रेस और रावत पर भ्रम फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा, '‘हरीश रावत डाक मतपत्र संबंधी जिस वीडियो को वायरल कर रहे हैं, उसके बारे में भाजपा पहले ही डीडीहाट में अपनी शिकायत दे चुकी है।’’

भसीन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के अन्य नेताओं को यह मालूम होना चाहिए कि डीडीहाट में भाजपा द्वारा पहले ही इस मामले की शिकायत सक्षम निर्वाचन अधिकारियों से की जा चुकी है और इसकी सच्चाई की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पारदर्शी चुनाव प्रणाली के पक्ष में रहे हैं। लेकिन कांग्रेस का इतिहास दागदार है।’’उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय और अपनी पराजय को कांग्रेस नेता भी महसूस कर रहे हैं और इसलिए कांग्रेस चुनाव में हार को लेकर बहाने खोज रही है। भाजपा नेता ने कहा कि इसी के चलते कांग्रेस कभी ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही है, तो कभी डाक मतपत्र पर।

इस बारे में संपर्क किए जाने पर भाजपा के डीडीहाट से प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिन पहले यह वीडियो मिला था। उन्होंने कहा कि इसे देखने के बाद उन्होंने डीडीहाट के निर्वाचन अधिकारी और पिथौरागढ के जिलाधिकारी, दोनों से इस बारे में शिकायत करते हुए कार्रवाई का आग्रह किया। रावत ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा था, ‘‘एक छोटा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं, इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए। क्या चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेना चाहेगा?’’



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/T8jQcDJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें