करन खुराना, देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election) में बीजेपी के प्रचार के लिए असम के मुख्यमंत्री () शुक्रवार को देहरादून पहुंचे। हमेशा से अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बेतुका बयान दिया। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए बोला कि जब सेना ने बताया की उनके द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की गई है, तो राहुल गांधी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगे। उन्होंने इस पर कहा कि क्या हमने कभी राहुल गांधी से सबूत मांगा की उनके पिता राजीव गांधी है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पूछा कि क्या राहुल गांधी को देश की सेना पर विश्वास नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेता हरीश रावत और राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए बोला कि कांग्रेस और राहुल गांधी में जिन्ना की आत्मा बस्ती है। कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती है। दूसरी तरफ बीजेपी विकास के मुद्दों पर राजनीति करती है। हिजाब विवाद पर बोले हिमंत बिस्वाकर्नाटक में हिजाब (Hijab) के मामले पर उन्होंने कहा कि क्लास में एक शिक्षक को कैसे पता चलेगा कि कोई छात्र समझ रहा है या नहीं। अगर उन्होंने हिजाब पहन रखा है? मुस्लिम (Muslim) समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं। मुस्लिम लड़कियों को डॉक्टर और इंजिनियर बनने की जरूरत है। बच्चे तो स्कूल और कॉलेज में पढ़ने जाते हैं। इस पूरे मुद्दे को कांग्रेस ने इश्यू बनाया है। आगे उन्होंने कहा तीन साल से हिजाब के लिए किसी ने कुछ नहीं कहा। अभी ही क्यों इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। इसके लिए भी उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/5vSQnAB
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें