मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

Champawat Accident News: टनकपुर से बारातियों को लेकर आ रही गाड़ी चंपावत में खाई में गिरी, 14 की मौत, 2 घायल

देहरादून: उत्तराखंड के चंपावत जिले में पर सोमवार देर रात एक वाहन के गहरे खड्ड में गिरने से उसमें सवार 14 बारातियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि खड्डे से 13 शवों को बाहर निकाला जा चुका है, जबकि एक को निकालने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, दो घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। चंपावत जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात 10 बजे हुए हादसे की सूचना मध्यरात्रि के बाद तीन बजे मिली, जिसके बाद तलाश एवं बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त मैक्स वाहन टनकपुर में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे बारातियों को लेकर डांडा ककनाई गांव जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मंगलवार को घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजन के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।’ कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/HWYmjhf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें