![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89689903/photo-89689903.jpg)
रजनीश कुमार,टिहरी गढ़वाल: दिल्ली से सवारी लेकर गढ़वाल जा रहे कार चालक को सवारी ने गहरी खाई में दिया धक्का। देवप्रयाग पुलिस ने आपदा उपकरण की मदद से खाई में उतर ड्राइवर को रेस्क्यू करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व क्षेत्र उतरासु का है। डायल 112 पर पुलिस को मिली युवक के खाई में गिरे होने की सूचना बताया जाता है कि टिहरी जिले के थाना देवप्रयाग पुलिस को डायल 112 नम्बर से एक व्यक्ति के खाई में गिर कर घायल होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवप्रयाग संजय मिश्रा ने घटना स्थल की लोकेशन प्राप्त कर आपदा रेस्क्यू उपकरणों व अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें घटनास्थल जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व क्षेत्र उतरासु का होना मिला। उन्होंने घटना की जानकारी पौड़ी गढ़वाल पुलिस को दी। साथ ही उन्होंने थाना देवप्रयाग पुलिस टीम की मदद से खाई में उतर कर घायल टैक्सी चालक विकेश पुत्र मिसरिक जिला सीतापुर (यूपी) का रेस्क्यू करते हुए उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बागी देवप्रयाग भिजवा कर उसकी जान बचाई। सवारी को दिल्ली से लेकर गढ़वाल जा रहा था: नोएडा का टैक्सी ड्राइवररेस्क्यू के दौरान पूछताछ में घायल टैक्सी चालक विकेश ने बताया गया कि वह नोएडा में टैक्सी चलाता है। वह अपनी टैक्सी संख्या UP-16 GT-2871 में एक सवारी को दिल्ली से लेकर गढ़वाल जा रहा था। इसी दौरान उस सवारी ने गाड़ी को रुकवा कर उसे रोड से नीचे खाई में धक्का देकर फरार हो गया। टैक्सी चालक की जान बचाने के लिए खाई में उतरी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवप्रयाग संजय मिश्रा, उप निरीक्षक अनिरुद्ध मैठाणी, कांस्टेबल रविंद्र चौहान, कांस्टेबल सुभाष बौखण्डी व कांस्टेबल विमल शामिल थे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/ExYJ5NO
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें