लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ठंड (uttar pradesh weather) से अभी राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मंगलवार और बुधवार को कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 और 9 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है। दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड (uttarakhand weather) में 8 फरवरी से मौसम फिर खराब होने की संभावना है। पहाड़ों पर तेज बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उठे पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार समेत कई राज्यों पर प्रभाव पड़ने वाला है। इससे जहां उत्तर प्रदेश में ठंड, कोहरे और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं उत्तराखंड में मंगलवार से फिर बर्फवारी और हल्की बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इससे पहाड़ी इलाकों में लोगों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही। दो दिन राहत के बाद फिर बारिश, बदलीलखनऊ में रविवार को सामान्य से 4.8 डिग्री कम तापमान दर्ज किया गया था। 3 और 4 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। इसके बाद से कोहरे और ठंड में बढ़ोत्तरी हुई थी। सात और आठ फरवरी को हल्के कोहरे और धूप से मौसम सामान्य रह सकता है। लेकिन 9 फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। उत्तराखंड में रविवार को राहत रही और मौसम साफ होने से कई मार्ग भी खोल दिए गए। इसमें चंबा-धनोल्टी मोटर मार्ग शामिल है। जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे अभी बंद है। पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाओं के चलते लोगों को राहत नहीं मिली। इसी बीच मंगलवार से फिर बर्फबारी और बारिश की संभावना है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/JpDyVP9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें